Noise Air Buds Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। नॉइस के ये ईयरबड्स, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर और टच इनेबल्ड-कंट्रोल के साथ आते हैं। इनमें क्वाड माइक, फीचर ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलता है। Noise Air Buds Pro को IPX5 रेटिंग मिली है यानी ये पानी और धूल के नुकसान से बचे रहते हैं। इन ईयरबड्स में स्टेम-स्टाइल डिजाइन है और 10 mm के स्पीकर ड्राइवर लगे हैं। चार्जिंग केस की ताकत के साथ ये ईयरबड्स 20 घंटों का प्लेटाइम देते हैं।
Noise Air Buds Pro के दाम और उपलब्धता
नॉइस एयर बड्स प्रो TWS को 2,499 रुपये की शुरुआती लॉन्च कीमत में पेश किया गया है। इन्हें ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शंस में उतारा गया है और Noise की
वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Amazon और
Flipkart समेत दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी इन्हें लिस्ट किया गया है।
Noise Air Buds Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
नॉइस एयर बड्स प्रो TWS में 10 mm के स्पीकर ड्राइवर लगाए गए हैं। ये एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ आते हैं, जो आसपास के शोर को 25 डेसिबल तक कम करता है। कानों में ये सुरक्षित तरीके से फिट हो जाएं, इसके लिए सिलिकॉन टिप्स के साथ हाफ इन-ईयर डिजाइन इनमें दिया गया है। बेहतर कॉल क्वॉलिटी के लिए हरेक ईयरबड में डुअल माइक्रोफोन मिलते हैं।
Noise Air Buds Pro में ब्लूटूथ v5 कनेक्टिविटी है, जो 10 मीटर की दूरी तक कनेक्ट रहते हैं साथ ही SBC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। इन्हें Android और iOS दोनों डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। टच कंट्रोल फीचर की मदद से यूजर किसी कॉल को आंसर कर सकते हैं, रिजेक्ट कर सकते हैं। म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं। वॉल्यूम अडजस्ट कर सकते हैं। वॉइस असिस्टेंट जैसे- सिरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी इनके साथ मिलता है। टच कंट्रोल की मदद से ANC को भी एक्टिवेट किया जा सकता है।
Noise Air Buds Pro को IPX5 रेटिंग मिली है यानी यह पानी और पसीने से काफी हद तक सुरक्षित रहते हैं। USB Type-C की मदद से इन्हें चार्ज किया जा सकता है। पेयरिंग के लिए कंपनी की हाइपर सिंक टेक्नॉलजी इस्तेमाल हुई है, जो चार्जिंग केस के खुलते ही इन्हें स्मार्टफोन से पेयर कर देने का दावा करती है।
Noise Air Buds Pro TWS ईयरफोन्स के साथ यूजर को कुल 20 घंटो का प्लेबैक मिलता है। बड्स एक चार्ज में 4 घंटे का प्लेटाइम देते हैं, जबकि और 4 बार इन्हें चार्जिंग केस की मदद से फुल किया जा सकता है। हालांकि कंपनी का कहना है कि ANC फीचर को एक्टिवेट कर देने पर बैटरी लाइफ साढ़े तीन सिमट जाती है। चार्जिंग केस में रखने के बाद ईयरबड्स डेढ़ घंटे में चार्ज हो जाते हैं, जबकि चार्जिंग केस की बैटरी फुल होने में एक घंटे का वक्त लगता है।
हरेक ईयरबड का वजन 3.6 ग्राम और नॉइस एयर बड्स प्रो TWS ईयरबड्स का कुल वजन 35 ग्राम है।