भारत में स्मार्टवॉच का बाजार बहुत तेजी के साथ ग्रो कर रहा है। अगर आप 2 हजार रुपये के बजट में अपने लिए बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टवॉच तलाश कर रहे हैं तो आपको इस बजट में बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे। आपको ज्यादा कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए इस बजट में मौजूद कुछ बेहतरीन Smartwatch के बारे में बता रहे हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart इन स्मार्टवॉच पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।
ये हैं 2000 रुपये में आने वाली स्मार्टवॉच (Cheapest Smartwatches under rs 2000):
Fire-Boltt Hurricane Smartwatch: ऑफर की बात की जाए तो Fire-Boltt Hurricane Smartwatch की कीमत 8,999 रुपये है, लेकिन 77 प्रतिशत छूट के बाद
1,999 रुपये में उपलब्ध है। बैंक ऑफर में फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5% कैशबैक मिल सकता है। स्पेसिफिकेशंस के लिए इसमें 1.3 इंच की कलर HD फुल टच डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 240x240 पिक्सल है। बैटरी के लिए इसमें दी गई बैटरी 7 दिनों तक चलती है और 15 दिनों तक स्टेंडबाय पर रह सकती है। हाल ही Fire-Boltt ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ब्रांड एंबेस्डर बनाया है।
Noise ColorFit Qube Spo2: ऑफर की बात करें तो Noise ColorFit Qube Spo2 की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन 70 प्रतिशत छूट के बाद
1,499 रुपये में मिल रही है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5% कैशबैक मिल सकता है। स्पेसिफिकेशंस के लिए इसमें 35.56mm की TFT डिस्प्ले है। बैटरी की बात करें तो इसमें 15 दिनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है।
boAt Storm 1.3: boAt Storm 1.3 को फ्लिपकार्ट पर 66 प्रतिशत छूट के बाद
1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 5,990 रुपये है। वहीं बैंक ऑफर के तौर पर Flipkart Axis Bank Card से पेमेंट पर 5% तक कैशबैक लाभ मिल सकता है। इस स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसमें Spo2, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और मैंस्ट्रुअल ट्रैकर दिया गया है। इसमें दी गई बैटरी एक बार चार्ज होकर 10 दिनों तक चलती है।
Gizmore GizFit BLAZE BT Calling Smartwatch: स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Gizmore GizFit BLAZE BT Calling Smartwatch में 1.69 इंच की आईपीएस कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है। इस वॉच को एक बार चार्ज करके 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑफर की बात करें तो इसे 5,499 रुपये के बजाय 69 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद
1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के जरिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है।