iFlytek AI ट्रांसलेशन ईयरबड्स एयर कंडक्शन स्पीकर सिस्टम से लैस हैं जो हवा में ही इसकी तरफ आने वाली वॉइस को कैप्चर करता है।
Photo Credit: ITHome
iFlytek AI ट्रांसलेशन ईयरबड्स में 11mm के ड्राइवर लगे हैं।
iFlytek की ओर से नए ईयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। ये कोई साधारण ईयरबड्स नहीं हैं, कंपनी ने इन्हें AI ट्रांसलेशन फीचर के साथ पेश किया है। इनमें 11mm के ड्राइवर लगे हैं। ये ओपन इयर-हुक डिजाइन के साथ आते हैं। दावा है कि ये कॉलिंग, फेस-टू-फेस बातचीत और लेक्चर्स के दौरान रियल टाइम ट्रांसलेशन कर सकते हैं। ये एक टाइम पर दो डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 6.0 का सपोर्ट दिया गया है। इनमें AI असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे ये कंटेंट को सम्मेराइज भी कर सकते हैं। और यह डिवाइस पर ही प्रश्नों के सीधे उत्तर दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स।
iFlytek AI ट्रांसलेशन ईयरबड्स को कंपनी ने चीन की मार्केट में उतारा है। इनकी कीमत 2,499 युआन (लगभग 31,187 रुपये) है। ईयरबड्स को कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
iFlytek AI ट्रांसलेशन ईयरबड्स में 11mm के ड्राइवर लगे हैं। ये एयर कंडक्शन स्पीकर सिस्टम से लैस हैं जो हवा में ही इसकी तरफ आने वाली वॉइस को कैप्चर करता है। इसके लिए इसमें बोन कंडक्शन सेंसर लगा है। यह पास और दूर के वातावरण से वॉइस इनपुट कैप्चर कर सकता है।
प्रत्येक ईयरबड में तीन-माइक्रोफोन वाला ऐर्रे लगा है जो बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर करता है। ईयरबड्स का एआई मॉडल हेल्थ, फाइनेंस, और मेन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में 100,000 से अधिक पेशेवर शब्दों को समझ सकता है। वर्तमान में इसमें ऑनलाइन ट्रांसलेशन फीचर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि मार्च 2026 तक इनमें अपडेट के तहत ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर भी शुरू हो जाएगा जिसके बाद ट्रांसलेशन के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत भी नहीं रहेगी।
इनका एआई असिस्टेंट मीटिंग नोट्स को सम्मेराइज कर सकता है, आर्टिकल लिंक प्रोसेस कर सकता है, यह वॉइस पोडकास्ट भी जेनरेट कर सकता है। वर्तमान में यह चाइनीज और इंग्लिश के साथ ही सपोर्टेड है। कंपनी ने इनमें स्किन फ्रेंडली मटिरियल का इस्तेमाल किया है। साथ ही इनमें स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से सिल्वर-आयन एंटी बैक्टीरियल कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है।
ईयरबड्स कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 6.0 का इस्तेमाल करते हैं। ये एक ही बार में दो डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। उदाहरण के लिए इन्हें फोन और लैपटॉप के साथ एकसाथ कनेक्ट किया जा सकता है। बैटरी के लिए कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 6 घंटे तक ट्रांसलेट कर सकते हैं। 12 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं। केस के साथ मिलाकर इनकी बैटरी 42 घंटे तक चल सकती है। ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। 10 मिनट के चार्ज में ये 3 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। पसीने और पानी के हल्के छींटों से बचाव के लिए इनमें IP55 रेटिंग दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Selfie Mobile खरीदना चाहते हैं? तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
Realme GT 8 Pro भारत में 7,000mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, साथ में Dream Edition भी पेश, जानें कीमत
AI ईयरबड्स लॉन्च, कॉलिंग हो या लेक्चर, सब करेंगे ट्रांसलेट! 42 घंटे की बैटरी, जानें कीमत
मशीन में सिर डाला और 2 सेकंड में मिल गया नया हेयरकट! क्या है इस वायरल मशीन की सच्चाई