Huawei Watch GT 2 Launched: हुवावे वॉच जीटी 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस साल के शुरुआत में लॉन्च किए गए Huawei Watch GT का अपग्रेड वर्जन है Huawei Watch GT 2। अहम खासियतों की बात करें तो हुवावे वॉच जीटी 2 दो हफ्तों की बैटरी लाइफ और स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स से लैस है। हुवावे की नई वॉच के दो डायल मॉडल हैं और यह एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। आइए अब आपको Huawei Watch GT 2 की भारत में कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Huawei Watch GT 2 price in India, उपलब्धता और ऑफर्स
हुवावे वॉच जीटी 2 दो डायल साइज़ में उपलब्ध है, एक 42 एमएम और दूसरा 46 एमएम। हुवावे वॉच 46 एमएम स्पोर्ट (ब्लैक) की कीमत 15,990 रुपये, 46 एमएम लेदर स्पोर्ट की कीमत 17,990 रुपये और 46 एमएम टाइटेनियम ग्रे (मेटल) की कीमत 21,990 रुपये है। 42 एमएम ब्लैक वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये तय की गई है।
Watch GT 2 के 46 एमएम मॉडल पर कुछ ऑफर्स हैं, अगर ग्राहक इस वॉच को 12 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच बुक करते हैं तो उन्हें 6,999 रुपये की कीमत वाले हुवावे फ्रीलेस ईयरफोन फ्री मिलेंगे। जो भी ग्राहक 46 एमएम वेरिएंट को 19 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच खरीदते हैं तो उनके पास 2,999 रुपये की कीमत वाला हुवावे मिनीस्पीकर जीतने का मौका होगा। इस डिवाइस के साथ ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा होगी।
Huawei ने फिलहाल 42 एमएम वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया है, साथ ही इस बात का भी जिक्र किया है कि उपलब्धता और ऑफर्स की घोषणा बाद में की जाएगी।
Huawei Watch GT 2 Specifications, Features
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 46 एमएम मॉडल में 1.39 इंच (454x454 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है, जबकि 42mm मॉडल में 1.2 इंच (390x390 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच किरिन ए1 प्रोसेसर और 5ATM वाटर रेसिस्टेंट से लैस होगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों ही वेरिएंट ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और जीपीएस सपोर्ट के साथ आते हैं।
एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक, एंबियंट लाइट सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर और कैपेसिटिव सेंसर शामिल है। 46 एमएम वेरिएंट में 455 एमएएच बैटरी दी गई है तो वहीं 42 एमएम वेरिएंट में 215 एमएएच बैटरी दी गई है।
आम इस्तेमाल में बैटरी के 2 हफ्तों (46 एमएम) और 1 हफ्ते (42 एमएम) तक साथ देने का दावा है। Watch GT 2 में स्पीकर दिया गया है मतलब आप कॉल का जवाब सीधे अपनी वॉच से दे सकते हैं। Huawei Watch GT 2 में लगभग 15 वर्कआउट मोड हैं।