Huawei ने चीन में Huawei FreeBuds 4E ट्रू वायरलेस स्टीरिओ ईयरबड्स को लॉन्च किया है। वियरेबल कंपनी के HarmonyOS के साथ आते हैं। इनमें ऑडियो यूनिवर्सल का़र्ड और सिस्टम नोटिफिकेशन जैसे फीचर भी दिए गए हैं। रिपोर्ट्स कहती हैं कि इस वियरेबल में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट है और यह लगातार दो डिवाइस के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। भारत में इनकी लॉन्च डेट के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी गई है।
Huawei FreeBuds 4E price
Huawei FreeBuds 4E की
कथित कीमत CNY 699 (लगभग 8,350 रुपये) है। ये सिरेमिक व्हाइट और सिल्वर फ्रॉस्ट कलर ऑप्शन में खरीदे जा सकते हैं।
Huawei FreeBuds 4E specifications
Huawei FreeBuds 4E TWS एक सेमी-इन-इयर स्टाइल इयरबड्स हैं जो कंपनी के HarmonyOS के साथ आते हैं। कथित तौर पर इनमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया है। इनमें 14.3mm के ड्राइवर हैं जो 40KHz तक की फ्रीक्वेंसी रेंज देते हैं। वियरेबल में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट है और यह लगातार दो डिवाइस के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। इनमें गेमिंग के लिए 90ms तक की लो-लेटेंसी रेंज है। साथ ही टच और गेस्चर कंट्रोल फीचर्स भी मिलते हैं।
हुवावे फ्रीबड्स 4ई इयरबड्स में प्रत्येक बड में 30mAh की बटैरी बताई गई है। जबकि इसके चार्जिंग केस में 410एमएएच बैटरी है। इनके बारे में दावा किया गया है कि सिंगल फुल चार्ज में ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) मोड एक्टिव होते हुए 2.5 घंटे तक बैटरी बैकअप दे सकते हैं और बिना ANC के 4 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।
इन सभी फीचर्स के अलावा वियरेबल IP67 रेटिंग के साथ आते हैं जो कि वॉटर रसिस्टेंस के लिए सर्टिफाइड हैं। वजन की बात करें तो प्रत्येक बड का वजन 4.1 ग्राम है जबकि चार्जिंग केस को मिलाकर डिवाइस का कुल वजन 42.1 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।