Huawei Band 6 की कीमत का खुलासा कंपनी ने Amazon पर कर दिया है। यह वियरेबल जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्ट बैंड साल की शुरूआत में ही मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। Huawei Band 6 AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है और दो सप्ताह तक की बैटरी लाइफ देने का दावा कंपनी इसके लिए करती है। यह यूजर्स को उनकी हृदय गति, नींद, SpO2 व साथ ही तनाव को मॉनिटर करने जैसी सुविधा देता है। इसके साथ ही यह डिवाइस महिलाओं के स्वास्थ्य की निगरानी की सुविधा के साथ आता है। Huawei Band 6 में 96 वर्कआउट मोड भी दिए गए हैं।
Huawei Band 6 price in India
Huawei Band 6 की भारत में कीमत 4,490 रुपये रखी गई है जो कि एमेज़ॉन के एक
बैनर पर दिखाई देती है। इस स्मार्टबैंड को चार कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन, सकुरा पिंक और एम्बर सनराइज में लॉन्च किया जाएगा। अगर आप भी इसे खरीदने में रुचि रखते हैं तो इसके लिए बनाई गई
डेडिकेटेड माइक्रोसाइट पर "Notify Me" बटन पर क्लिक कर सकते हैं ताकि इसके लॉन्च और उपलब्धता के बारे में अपडेट रहें।
इस बीच, हुवाई ने एक
ट्वीट में यह भी कहा है कि इच्छुक ग्राहक अब Huawei Band 6 को प्री-बुक कर सकते हैं और एक मुफ्त उपहार प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि Amazon और कंपनी की
आधिकारिक वेबसाइट पर डिवाइस को प्री-बुक करने के लिए कोई लिंक प्रदान नहीं किया गया है। चीनी कंपनी ने अप्रैल में मलेशिया में स्मार्ट बैंड लॉन्च किया था।
Huawei Band 6 specifications
Huawei Band 6 की स्पेसिफिकेशन का खुलासा Amazon पर माइक्रोसाइट द्वारा किया गया है। इस स्मार्ट बैंड में 64 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 282ppi पिक्सल डेन्सिटी के साथ 1.47 इंच की AMOLED फुल-व्यू (194x368 पिक्सल) कलर डिस्प्ले दी गई है। Huawei Band 6 की स्क्रीन को इसके पहले आए Huawei Band 4 की तुलना में 148 प्रतिशत बड़ा बताया गया है। कंपनी द्वारा यह भी दावा किया गया है कि इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 42 प्रतिशत बड़ा है। इसके कारण यह व्यायाम के आँकड़ों के लिए अधिक जगह बनाता है और हार्ट रेट मॉनिटरिंग अधिक बेहतर ढंग से दिखा पाता है। इसके अतिरिक्त स्मार्ट बैंड वॉच फेस को भी सपोर्ट करता है जिसे Huawei Watch Face Store के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
इसमें त्वचा के अनुकूल UV उपचारित और डर्ट रसिस्टेंस वाली सिलिकॉन की स्ट्रैप दी गई हैं। Huawei Band 6 सामान्य उपयोग के साथ दो सप्ताह तक की बैटरी लाइफ और भारी उपयोग के साथ 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। कंपनी का दावा है कि 5 मिनट का क्विक चार्ज दो दिन तक की बैटरी लाइफ दे सकता है।
माइक्रोसाइट ने यह भी खुलासा किया कि स्मार्ट बैंड Huawei की TruSeen 4.0 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ट्रूस्लीप (TruSleep) 2.0 स्लीप मॉनिटरिंग के साथ-साथ कंपनी की ट्रूरिलैक्स (TruRelax) स्ट्रेस मॉनिटरिंग तकनीक को भी सपोर्ट करता है। यह SpO2 मॉनिटरिंग को भी सपोर्ट करता है। Huawei Band 6 मासिक धर्म चक्र (menstrual cycle) ट्रैकिंग फीचर के साथ भी आता है। इसमें आपको 96 वर्कआउट मोड भी मिलते हैं जिनमें दौड़ना, तैरना, ट्रेडमिल के साथ अन्य भी शामिल हैं।
Huawei Band 6 5ATM (50 मीटर तक) पानी प्रतिरोधी है, ब्लूटूथ v5 को सपोर्ट करता है और इसमें नेविगेशन सपोर्ट के लिए एक साइड बटन है। यह एंड्रॉयड 6.0 या उसके बाद के वर्जन और iOS 9.0 या बाद के वर्जन के साथ काम करता है। इसका आकार 43x25.4x10.99mm है।