गूगल के एंड्रॉयड वियर स्मार्टवॉच की तस्वीरें लीक

गूगल के एंड्रॉयड वियर स्मार्टवॉच की तस्वीरें लीक
विज्ञापन
पिछले हफ्ते रिपोर्ट आई थी कि सर्च कंपनी गूगल दो नए एंड्रॉयड वियर स्मार्टवॉच पर काम कर रही है। अब इन स्मार्टवॉच की तस्वीरें इंटरनेट पर सार्वजनिक हुई हैं। पुरानी रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि इन स्मार्टवॉच को 'एंजलफिश' और 'सोर्डफिश' कोडनेम से जाना जाएगा। और इन्हें साल के अंत तक नेक्सस डिवाइस के साथ लॉन्च किया जाएगा।

इन तस्वीरों को एंड्रॉयड पुलिस द्वारा लीक किया गया है। सूत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के मकसद से इन तस्वीरों को फिर से बनाया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तस्वीरें लीक हुई फोटो का वास्तविक रूपांतरण हैं। मार्केट में लॉन्च किए जाने वाला प्रोडक्ट ऐसा ही होगा, इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

एंजलफिश इन दोनों स्मार्टवॉच में से महंगा वाला वेरिएंट है। यह सोर्डफिश वेरिएंट से ज्यादा बड़ा और मोटा होगा। इस बिल्ड में अलग से नज़र आने वाला एक क्राउन बटन दिया गया है। इसके अलावा टॉप और बॉटम में शोल्डर बटन दिए गए हैं। डिस्प्ले पर एंड्रॉयड वियर 2.0 का कस्टम स्क्रीन मौजूद है।

यह स्मार्टवॉच सेल्युलर कनेक्टिविटी (जीपीएस और एलटीई सपोर्ट) के साथ आएगा, यानी यह स्मार्टफोन के साथ पेयर किए बिना भी अपना काम बखूबी पूरा करेगा।

सोर्डफिश दिखने में ज्यादा छोटा स्मार्टवॉच है। इसमें मात्र एक बटन है जो बायीं तरफ मौजूद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने फ्लैट टायर डिजाइन की कमी को दूर करने के लिए ज्यादा मोटा बेज़ल दिया है जो डिस्प्ले और रिंग के बीच मौजूद है। इस कारण से स्क्रीन ज्यादा छोटा हो गया है। सोर्डफिश एंड्रॉयड वियर मोड वॉच बैंड्स के साथ काम करेगा। यह जीपीएस और एलटीई को नहीं सपोर्ट करेगा। इसमें हार्ट रेट मॉनीटर भी नहीं होगा।

इन स्मार्टवॉच की ब्रांडिंग के बारे में अभी कुछ नहीं पता चल पाया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Android, Android Wear, Angelfish, Google, Swordfish, Wearables
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »