SpO2 मॉनिटरिंग और Snapdragon 4100+ प्रोसेसर के साथ Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच 2021 लाइनअप का लॉन्च कर दिया गया है। यह रेंज विभिन्न स्टाइल और साइज में आती है और Michael Kors ब्रांडेड वर्जन भी इसमें शामिल है।

SpO2 मॉनिटरिंग और Snapdragon 4100+ प्रोसेसर के साथ Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Fossil Gen 6 रेंज पहले से ही कंपनी की साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

ख़ास बातें
  • Fossil Gen 6 रेंज की कीमत 299 डॉलर (लगभग 21,900 रुपये) है।
  • इसके स्टेनलेस स्टील मॉडल की कीमत 319 डॉलर (लगभग 23,300 रुपये) है।
  • Fossil Gen 6 में 42mm और 44mm डायल साइज में एक गोलाकार डायल दिया गया है।
विज्ञापन
Fossil Gen 6 स्मार्टवॉच 2021 लाइनअप का लॉन्च कर दिया गया है। यह रेंज विभिन्न स्टाइल और साइज में आती है और Michael Kors ब्रांडेड वर्जन भी इसमें शामिल है। ये नई स्मार्टवॉच पुराने Wear OS 2 सॉफ्टवेयर पर चलती हैं न कि Wear OS 3 सॉफ्टवेयर पर जिसे Galaxy Watch 4 रेंज में पेश किया गया था। Fossil ने 2022 में Wear OS 3 अपडेट का वादा किया है। नई Fossil Gen 6 रेंज 42mm और 44mm डायल साइज में आती है और Qualcomm के Snapdragon 4100+ प्लेटफॉर्म पर चलती है।
 

Fossil Gen 6 price, sale

नई Fossil Gen 6 रेंज की कीमत 299 डॉलर (लगभग 21,900 रुपये) है। इसके स्टेनलेस स्टील मॉडल की कीमत 319 डॉलर (लगभग 23,300 रुपये) है। यह यूएस में पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए तैयार है और शिपिंग 27 सितंबर के करीब शुरू होने की उम्मीद है। यह स्मोक स्टेनलेस स्टील, ब्राउन लेदर, ग्रीन कैमो ग्रोसग्रेन और गोल्ड/पर्पल विकल्पों में आती हैं। यूएस साइट पर विभिन्न सिलिकॉन, लेदर और स्टेनलेस स्टील बैंड ऑप्शन भी लिस्ट किए गए हैं, जिनकी कीमत 29 डॉलर से 49 डॉलर (लगभग 2,000 रुपये से 3,500 रुपये) है। Fossil Gen 6 रेंज अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कब लॉन्च होगी, इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
 

Fossil Gen 6 smartwatch specifications

स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की बात करें तो Fossil Gen 6 में 42mm और 44mm डायल साइज में एक गोलाकार डायल दिया गया है। इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज ऑनबोर्ड दी गई है और स्मार्टवॉच में 326ppi डिस्प्ले के साथ 1.28-इंच (416x416 पिक्सल) कलर AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4100+ प्लेटफॉर्म पर चलती है जो तेजी से ऐप लोडिंग और कम पावर खपत के साथ 30 प्रतिशत बढ़े हुए प्रदर्शन का दावा करता है। यह ब्लूटूथ v5 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है और इसमें कॉल करने और रिसीव करने के काबिल बनाने के लिए एक स्पीकरफोन और माइक है। मेग्नेटिक चार्जिंग डॉक इसको 30 मिनट से अधिक समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है। कहा गया है कि बैटरी लाइफ एक्सटेंडेड मोड में 24 घंटे से ज्यादा चलती है।

Fossil Gen 6 में ब्लड सेचुरेशन को मापने के लिए SpO2 सेंसर है। साथ ही हार्ट रेट मॉनिटरिंग और बिल्ट-इन वेलनेस ऐप भी हैं जो आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं, प्रोग्रेस की निगरानी करते हैं और खपत की गई कैलोरी की मात्रा को मापते हैं। जैसा कि बताया गया है, यह लाइनअप Wear OS 2 पर चलता है और Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है। यह 3ATM वाटर रेसिस्टेंट है। अन्य फीचर्स में सोशल वॉच फेस, कैलेंडर अलर्ट, स्मार्टफोन नोटिफिकेशन्स, स्मार्ट घरेलू डिवाइसेज के लिए कंट्रोल आदि बहुत कुछ शामिल हैं। अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों में GPS, NFC SE और Wi-Fi सपोर्ट शामिल हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Microsoft ने H-1B वीजा वर्कर्स को दी विदेश यात्रा से बचने की चेतावनी
  2. Digtal Arrest Case: पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 85 वर्षिय बुजुर्ग से ठगे 9 करोड़, इस तरह के स्कैम से सावधान!
  3. इस कार की सीट में लगा है 'हैलमेट एयरबैग', एक्सिडेंट के वक्त सिर की सेफ्टी पक्की! जानें कब होगी लॉन्च
  4. Oppo K15 Turbo Pro में मिल सकता है नया MediaTek Dimensity 9500s चिपसेट
  5. अगर फोन पर नहीं मिल रहा OTP तो ऐसे करें सर्च
  6. ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड
  7. Elon Musk की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के अब 90 लाख से ज्यादा यूजर्स, भारत में कब होगी शुरू? यहां जानें
  8. हाइड्रोजन वाले ड्रोन ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार 4 घंटे भरी उड़ान, इन कामों को करेगा आसान
  9. Google का AI हुआ 50% सस्ता, 2026 से पहले Google AI Pro पर तगड़ा ऑफर, जानें
  10. Realme Pad 3 का इंडिया लॉन्च कंफर्म: 12,200mAh बैटरी, 11.6 इंच डिस्प्ले समेत स्पेक्स पहले ही हुए लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »