Nothing बाजार में 28 अप्रैल को CMF Phone 2 Pro के साथ CMF Buds 2 को पेश करने वाला है। लॉन्च होने से पहले ट्रू-वायरलेस-स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन लिस्ट हुए हैं, जिसमें इसके लगभग सभी फीचर की जानकारी दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार, Buds 2 हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) का सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कंपनी ChatGPT इंटीग्रेशन भी प्रदान करेगी जो कि Nothing और इसके अन्य ऑडियो लाइनअप में उपलब्ध है। आइए CMF Buds 2 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
CMF Buds 2 Price (Expected)
CMF Buds 2 आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन
लिस्ट हुए हैं, जिसमें इसके सभी स्पेसिफिकेशन का पता चला है। लिस्टिंग को GSMArena द्वारा देखा गया था, और उस समय इसमें कथित तौर पर बड्स की कीमत नजर आई थी। रिपोर्ट है कि CMF Buds 2 की शुरुआती कीमत यूएस में $59 (लगभग 5,000 रुपये) होगी। हालांकि, लिस्टिंग में वर्तमान में कीमत नहीं नजर आई है। ये ईयरफोन लाइट ग्रीन, डार्क ग्रे और ऑरेंज कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
CMF Buds 2 Specifications (Expected)
लिस्टिंग से पता चला है कि CMF Buds 2 में 11mm कस्टम ड्राइवर हैं जो कि Dirac Opteo साउंड ट्यूनिंग और नथिंग अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी 2.0 के साथ काम करते हैं। इसके अलावा CMF इयरफोन पर स्पेटियल ऑडियो और ड्यूल कनेक्शन सपोर्ट भी मिलेगा। Buds 2 में धूल और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग है, जबकि केस IPX2 रेटिंग से लैस है। ईयरबड्स में क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी 3.0 और विंड नॉयज रिडक्शन 3.0 के साथ 6 एचडी माइक्रोफोन होंगे। TWS ईयरबड्स में 5,200Hz फ्रीक्वेंसी रेंज सपोर्ट के साथ 48dB हाइब्रिड ANC मिलेगा।
CMF Buds 2 पर यूजर्स को ChatGPT इंटीग्रेशन का लाभ भी मिलेगा। Nothing लाइनअप में अन्य TWS ईयरबड्स के समान यह उन्हें मोबाइल डिवाइस के बिना चैटजीपीटी से बात करने के अनुमति दे सकता है। यूजर्स AI चैटबॉट को एक्टिव करने के लिए इयरफोन के स्टेम को पिंच कर सकते हैं और क्वेरी कर सकते हैं। यूजर्स सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों से लेकर कहानी सुनाने तक कई तरह के सवाल पूछ सकते हैं। बैटरी बैकअप के लिए Buds 2 एक बार चार्ज करने पर 13.5 घंटे तक चल सकते हैं, जबकि 10 मिनट के चार्ज पर 7.5 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलता है। लिस्टिंग में बताया गया है कि इयरफोन केस के साथ कुल 55 घंटे तक का प्लेबैक मिलता है।