boAt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इसे boAt Wave Edge के नाम से लॉन्च किया गया है। यह एक अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच है जिसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स अग्रेसिव प्राइसिंग पर दिए गए हैं। इसमें स्क्वायर डायल दिया गया है जिसमें रोटेट करने वाला क्राउन बटन दिया गया है जो कि राइट साइड में है। ऐसा ही प्लेसमेंट एप्पल वॉच में भी देखने को मिलता है। यह 1.85 इंच डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है।
boAt Wave Edge स्मार्टवॉच की कीमत, उपलब्धता
boAt Wave Edge की
कीमत 1,999 रुपये है। इसे कंपनी की ओर से Amazon पर
उपलब्ध करवाया गया है। वॉच एक्टिव ब्लैक, बीज, डीप ब्लू और सेज ग्रीन कलर्स में आती है।
boAt Wave Edge स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस
यह 1.85 इंच डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें एचडी रिजॉल्यूशन दिया गया है और डिस्प्ले में 550 निट्स की ब्राइटनेस है। वॉच में 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। इसमें स्क्वायर डायल दिया गया है जिसमें रोटेट करने वाला क्राउन बटन दिया गया है जो कि राइट साइड में है। ऐसा ही प्लेसमेंट एप्पल वॉच में भी देखने को मिलता है। इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है।
स्मार्टवॉच में कई तरह के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर है और ब्लड ऑक्सीजन लेवल के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्लीप ट्रैकर भी दिया गया है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। वॉच में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ फीचर है। यह बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आती है। जिसके माध्यम से इसमें हैंड्स फ्री कॉलिंग भी संभव है। यह Siri और Google Assistant को भी सपोर्ट करती है। इसमें कई बिल्ट इन गेम्स भी दिए गए हैं।
डिस्प्ले पर इसमें नोटिफिकेशन और अपडेट्स भी देखे जा सकते हैं। वियरेबल में 210mAh की बैटरी है। इसके बारे में कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह 7 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है। इसका मुकाबला
Noise,
Fire Boltt,
DIZO,
Realme जैसे ब्रैंड्स की स्मार्टवॉच के साथ है।