Realme ने अपनी पॉपुलर वॉच Watch 2 Pro का सक्सेसर Watch 3 Pro लॉन्च कर दिया है। स्मार्टवॉच में कई अच्छे फीचर्स जैसे की AMOLED डिस्प्ले, लम्बी बैटरी लाइफ दिए गए हैं। यहां हम आपको रियलमी की इस लेटेस्ट वॉच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में डिटेल से जानते हैं।
Realme Watch 3 Pro स्पेसिफिकेशन्स: इसे रेक्टेंगुलर डिजाइन में लाया गया है। इसके एजेज कर्व्ड हैं और डिस्प्ले ऑन करने और UI नेविगेट करने के लिए साइड में बटन दिया गया है। वॉच 1.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है जो 368 x 448 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें 500nits तक की ब्राइटनेस दी गई है जो ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आती है। Watch 3 Pro comes पॉपुलर ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। कंपनी के दावे के अनुसार यह क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस उपलबध करवाएगी। इसमें बिल्ट-इन GPS दिया गया है जो आपकी मूवमेंट्स को सटीक ट्रैक करता है। इसके हेल्थ फीचर में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर्स सम्मिलित हैं जो पूरा दिन हार्ट-रेट, ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटरिंग ऑफर करता है। इसमें मेंस्ट्रुअल साइकल फीचर भी दिया गया है।
वॉच में 110+ स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसमें 5 बड़े स्पोर्ट में वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, एलिप्टिकल और रोइंग शामिल है। इन मोड्स को Cywee के प्रोफेशनल स्पोर्ट्स अल्गोरिथ्म्स की मदद से ट्रैक किया जाता है। इससे यूजर्स को एकदम सटीक डाटा मिलता है जिससे उनकी ट्रेनिंग और बेहतर रिज्लट दे सके। Realme का दावा है कि Watch 3 Pro स्टैंडर्ड GPS और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 10 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकती है। इसमें 325mAh की बैटरी दी गई है। इसके अन्य फीचर्स में फाइंड माय फोन, कैमरा कंट्रोल, अलार्म, इवेंट रिमाइंडर, फ्लैशलाइट, टाइमर, मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, स्टॉप-वॉच, हाइड्रेशन रिमाइंडर अदि शामिल हैं।
कीमत और उपलब्धता: कीमत की बात की जाए तो Realme Watch 3 Pro स्मार्टवॉच को Rs 4,999 में लॉन्च किया गया है। हालांकि, ग्राहक इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत Rs 4,499 में खरीद सकते हैं। इसकी पहली सेल 9 सितंबर को 12:00PM बजे होगी। कलर ऑप्श के लिए यह स्मार्टवॉच ब्लैक और ग्रे कलर में आती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।