Apple ने Far Out इवेंट में 8 सितंबर को Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE (सेकेंड जनरेशन) को लॉन्च कर दिया है। टेक दिग्गज की यह स्मार्टवॉच जीपीएस और सेल्युलर मॉडल में उपलब्ध होगी। कंपनी ने 2020 में लॉन्च किए गए किफायती मॉडल के अपग्रेड के तौर पर Apple Watch SE का सेकेंड जनरेशन भी पेश किया है। नई Apple स्मार्टवॉच 16 सितंबर से उपलब्ध होंगी।
Apple Watch Series 8 और Watch SE (सेकेंड जनरेशन) की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Apple Watch Series 8 GPS की कीमत $399 यानी कि करीब 31,800 रुपये से शुरू होती है। भारत में इसकी कीमत 45,900 रुपये से शुरू होती है।
वॉच सीरीज 8 सेल्युलर मॉडल की कीमत $499 यानी कि लगभग 39,800 रुपये से शुरू होती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो स्मार्टवॉच सीरीज मिडनाइट, सिल्वर, स्टारलाईट और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। Apple Watch Series 8 को साथ कंपनी 3 माह के लिए Fitness+ का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टवॉच ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 16 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
Apple Watch SE सेकेंड जनरेशन की कीमत जीपीएस मॉडल के लिए $ 249 यानी कि लगभग 19,800 रुपये है, वहीं सेलुलर मॉडल की कीमत $ 299 यानी कि लगभग 23,800 रुपये है। भारत में GPS मॉडल की कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है। यह वॉच 16 सितंबर से मिडनाइट, सिल्वर और स्टारलाईट कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध होगी और इसे आज ही ऑर्डर कर सकते हैं। एप्पल ने अभी तक भारत में Apple Watch Series 8 और SE सेकेंड जनरेशन की कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं किया है। यह स्मार्टवॉच अमेरिका में बिक्री के लिए 16 सितंबर से उपलब्ध होगी।
Apple Watch Series 8 के स्पेसिफिकेशंस
Apple Watch Series 8 जीपीएस और सेलुलर ऑप्शन में आएगी। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले (AoD) फीचर दिया गया है। इसमें अपडेटेड डिजाइन के साथ बड़ी डिस्प्ले दी गई है। Apple Watch Series 8 में नया टेंप्रेचर सेंसर दिया गया है जो कि महिलाओं को ओवेलेशन साइकिल ट्रैक करने में मदद करता है। इसमे ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एट्रियल फिब्रिलेशन (AFib) डिटेक्शन और इलेक्ट्रॉडायग्रेम (ECG) मॉनिटरिंग है। बैटरी के लिए यह एक बार चार्ज होकर 18 घंटे तक चलती है, वहीं लो पावर मोड में 36 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Apple Watch SE (सेकेंड जनरेशन) के स्पेसिफिकेशंस
Apple Watch SE (सेकेंड जनरेशन में रेटिना OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि पहले वाली से 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। एप्पल के मुताबिक, एप्पल वॉच एसई सेकेंड जनरेशन में ईसीजी और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। यह वॉच सेलुलर कनेक्टिविटी प्रदान करती है जो कि स्मार्टवॉच को कंपनी के फैमिली सेटअप फीचर के साथ सेट होने में मदद करती है। इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, फाल डिटेक्शन और एक इमरजेंसी एसओएस फीचर है। सेफ्टी के लिए यह 50 मीटर तक गहरे पानी में रह सकते हैं।