itel S9 Star: Rs 899 रुपये में AI फीचर वाले TWS ईयरबड्स लॉन्च, यहां से खरीदें

Itel S9 Star चार कलर ऑप्शन - ब्लैक, व्हाइट, ब्राउन और मिडनाइट ब्लू में देशभर के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा।

itel S9 Star: Rs 899 रुपये में AI फीचर वाले TWS ईयरबड्स लॉन्च, यहां से खरीदें

Photo Credit: Itel

Itel S9 Star की भारत में कीमत 899 रुपये रखी गई है

ख़ास बातें
  • Rs 899 में लॉन्च हुए Itel S9 Star, सबसे बड़ी खासियत है AI ENC
  • 10mm ड्राइवर्स और 360° सराउंड साउंड से लैस
  • IPX5 वाटर रेसिस्टेंस और Bluetooth 5.3 सपोर्ट के साथ आते हैं
विज्ञापन

itel ने भारत में शुक्रवार को अपना बजट-टियर TWS - Itel S9 Star लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि Rs 1 हजार से कम की आकर्षक कीमत पर ये ईयरबड्स स्टाइलिश होने के साथ-साथ स्मार्ट भी हैं, क्योंकि इनमें AI-पावर्ड Environmental Noise Cancellation (ENC) मिलता है। इसके अलावा, नए itel ईयरबड्स 10mm ड्राइवर्स के साथ 360‑डिग्री सराउंड साउंड सपोर्ट करते हैं। इनके चार्जिंग केस में 400mAh बैटरी मिलती है, जो कंपनी के दावे अनुसार, फुल होने पर लगभग 30 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है।

Itel S9 Star की भारत में कीमत 899 रुपये रखी गई है। नए ईयरबड्स चार कलर ऑप्शन - ब्लैक, व्हाइट, ब्राउन और मिडनाइट ब्लू में देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

Itel S9 Star में स्टेम वाला डिजा मिलता है। बड्स और केस IPX5 रेटेड होने का दावा करते हैं। ईयरबड्स 10 mm के ड्राइवर्स से लैस हैं, जो डीप बेस और 360‑डिग्री सराउंड साउंड देने का दावा करते हैं। वहीं, इसमें AI Environmental Noise Cancellation (ENC) भी है, जो कॉलिंग के दौरान भी काम आ सकता है। इसके अलावा Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के जरिए ये एंबिएंट सिग्नल्स को जल्दी पकड़ता है और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स को टच कंट्रोल के जरिए आसान बनाता है।

प्रत्येक ईयरबड में लगभग 28 mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस की क्षमता लगभग 400 mAh है, जिससे कुल मिलाकर लगभग 30 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक मिलता है। केस में USB‑Type‑C पोर्ट है, जिससे फास्ट चार्जिंग होती है। 

इससे अलग, बता दें कि हाल ही में itel ने भारतीय बाजार में नया फीचर फोन itel Super Guru 4G Max लॉन्च किया था, जो कि एआई इंटीग्रेशन के साथ आता है। इस फीचर फोन में 3 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। सुपर गुरु 4जी मैक्स के साथ कंपनी ग्राहकों को बिना स्मार्टफोन में स्विच किए AI टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाना चाहती है।

Itel S9 Star की भारत में कीमत कितनी है?

Itel S9 Star TWS की कीमत भारत में सिर्फ 899 रुपये रखी गई है, जो इसे इस बजट में सबसे सस्ते AI ENC वाले ईयरबड्स में से एक बनाता है।

इसमें ENC क्या करता है?

AI आधारित Environmental Noise Cancellation (ENC) कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को काफी हद तक कम करता है।

एक बार चार्ज करने पर कितनी देर चलेगा?

चार्जिंग केस मिलाकर Itel S9 Star लगभग 30 घंटे तक का टोटल प्लेबैक ऑफर करता है। ईयरबड्स की खुद की बैटरी लगभग 5-6 घंटे तक चल सकती है।

क्या ये इयरबड्स वाटर रेसिस्टेंट हैं?

हां, ये IPX5 रेटेड हैं, यानी हल्की बारिश या पसीने से खराब होने की संभावना कम है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर EC-06, जानें रेंज, फीचर्स
  2. गगनयान मिशन में हुई बड़ी प्रगति, ISRO ने किया क्रू मॉड्यूल के लिए पैराशूट टेस्ट
  3. Samsung की अगले महीने ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, Huawei को मिलेगी टक्कर
  4. मारूति सुजुकी की e Vitara अगले महीने होगी लॉन्च, 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है रेंज
  5. खराब हेडफोन को फ्रीजर में रखकर ठीक कर रहे हैं लोग, जानें क्या है ये वायरल हैक?
  6. BGMI 4.1 Update: पूरा गेमप्ले बदलकर रख देगा लेटेस्ट अपडेट! जानें क्या नया मिलेगा और कब होगा रिलीज
  7. Solar Eclipse 2026: दिन में छाएगा घनघोर अंधेरा! अगले साल इस दिन लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, नोट कर लें टाइम
  8. OnePlus 15 लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक! 12GB रैम, 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
  9. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 8,000mAh तक हो सकती है बैटरी 
  10. स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »