Itel S9 Star चार कलर ऑप्शन - ब्लैक, व्हाइट, ब्राउन और मिडनाइट ब्लू में देशभर के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा।
Photo Credit: Itel
Itel S9 Star की भारत में कीमत 899 रुपये रखी गई है
itel ने भारत में शुक्रवार को अपना बजट-टियर TWS - Itel S9 Star लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि Rs 1 हजार से कम की आकर्षक कीमत पर ये ईयरबड्स स्टाइलिश होने के साथ-साथ स्मार्ट भी हैं, क्योंकि इनमें AI-पावर्ड Environmental Noise Cancellation (ENC) मिलता है। इसके अलावा, नए itel ईयरबड्स 10mm ड्राइवर्स के साथ 360‑डिग्री सराउंड साउंड सपोर्ट करते हैं। इनके चार्जिंग केस में 400mAh बैटरी मिलती है, जो कंपनी के दावे अनुसार, फुल होने पर लगभग 30 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है।
Itel S9 Star की भारत में कीमत 899 रुपये रखी गई है। नए ईयरबड्स चार कलर ऑप्शन - ब्लैक, व्हाइट, ब्राउन और मिडनाइट ब्लू में देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
Itel S9 Star में स्टेम वाला डिजा मिलता है। बड्स और केस IPX5 रेटेड होने का दावा करते हैं। ईयरबड्स 10 mm के ड्राइवर्स से लैस हैं, जो डीप बेस और 360‑डिग्री सराउंड साउंड देने का दावा करते हैं। वहीं, इसमें AI Environmental Noise Cancellation (ENC) भी है, जो कॉलिंग के दौरान भी काम आ सकता है। इसके अलावा Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के जरिए ये एंबिएंट सिग्नल्स को जल्दी पकड़ता है और वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स को टच कंट्रोल के जरिए आसान बनाता है।
प्रत्येक ईयरबड में लगभग 28 mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस की क्षमता लगभग 400 mAh है, जिससे कुल मिलाकर लगभग 30 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक मिलता है। केस में USB‑Type‑C पोर्ट है, जिससे फास्ट चार्जिंग होती है।
इससे अलग, बता दें कि हाल ही में itel ने भारतीय बाजार में नया फीचर फोन itel Super Guru 4G Max लॉन्च किया था, जो कि एआई इंटीग्रेशन के साथ आता है। इस फीचर फोन में 3 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 13 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। सुपर गुरु 4जी मैक्स के साथ कंपनी ग्राहकों को बिना स्मार्टफोन में स्विच किए AI टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाना चाहती है।
Itel S9 Star TWS की कीमत भारत में सिर्फ 899 रुपये रखी गई है, जो इसे इस बजट में सबसे सस्ते AI ENC वाले ईयरबड्स में से एक बनाता है।
AI आधारित Environmental Noise Cancellation (ENC) कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को काफी हद तक कम करता है।
चार्जिंग केस मिलाकर Itel S9 Star लगभग 30 घंटे तक का टोटल प्लेबैक ऑफर करता है। ईयरबड्स की खुद की बैटरी लगभग 5-6 घंटे तक चल सकती है।
हां, ये IPX5 रेटेड हैं, यानी हल्की बारिश या पसीने से खराब होने की संभावना कम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन