Apple ने भारत में Beats Studio Pro Kim Special Edition हेडफोन लॉन्च किया है। ओवर-ईयर हेडफोन में हाई-फिडेलिटी साउंड के लिए 40mm कस्टम अकूस्टिक ड्राइवर और बेहतर आइसोलेशन के लिए एडेप्टिव एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) फीचर शामिल है। इसका ट्रांसपेरेंसी मोड आसपास के साउंड को कानों तक पहुंचाने का काम करता है, जबकि Dolby Atmos और Spatial Audio तकनीक एक इमर्सिव 360-डिग्री साउंड एक्सपीरिएंस देने का दावा करती है। ANC ऑफ के साथ यह 40 घंटे तक के प्लेबैक और केवल दस मिनट के चार्ज से चार घंटे के यूसेज की पेशकश करने का दावा करता है। इन हेडफोन में क्लीयर कॉल के लिए एडवांस माइक्रोफोन भी शामिल हैं।
Beats Studio Pro Kim Special Edition हेडफोन को भारत में 37,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। ओवर-ईयर हेडफोन को मून, ड्यून और अर्थ कलर ऑप्शन में आते है। इन्हें Apple के
ऑनलाइन स्टोर और अधिकृत रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
Beats Studio Pro Kim Special Edition हेडफोन ओवर-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं। इनमें हाई-फिडेलिटी ऑडियो के लिए 40mm कस्टम अकूस्टिक ड्राइवर मिलते हैं। बाहरी शोर को रोकने के लिए हेडफोन एडेप्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) के साथ आते हैं। एडेप्टिव होने के कारण ये आसपास की स्थिति और शोर के हिसाब से खुद एडजस्ट होने की क्षमता रखता है। यदि कोई हेडफोन लगाए रखते हुए बाहर की आवाजों को सुनना चाहता है, तो उसके लिए इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी मिलता है।
Beats हेडफोन Dolby Atmos और स्पैटियल ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है और 360-डिग्री साउंडस्टेज प्रदान करता है। इसमें मौजूद एडवांस माइक्रोफोन बैकग्राउंड नॉयस को कम करके कॉल क्वालिटी में सुधार करने का दावा करते हैं। हेडफोन ANC ऑफ के साथ 40 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करने का दावा करते हैं। इसमें फास्ट-चार्जिंग फीचर भी शामिल है, जो केवल दस मिनट के चार्ज के साथ चार घंटे का प्लेबैक टाइम देने का दावा करता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए एक USB Type-C पोर्ट शामिल है। Beats Studio Pro Kim Special Edition के बॉक्स में हेडफोन के समान रंग का एक कैरी केस और कस्टम वूवन केबल मिलती है।