Amazfit Bip U स्मार्टवॉच को कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्ट वॉच 9 दिनों की बैटरी लाइफ दे सकती है और 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। अमेज़फिट बिप यू डिस्प्ले कस्टमाइजेशन के लिए 50 से अधिक वॉच फेस के साथ आता है और स्ट्रैस, मैंस्ट्रूअल साइकल की ट्रैकिंग और यहां तक कि आपको सांस लेने के व्यायाम भी करवा सकता है। नई Amazfit Bip U में 5 एटीएम वाटर रेसिस्टेंट फीचर है और इसमें 1.43-इंच एचडी टीएफटी-एलसीडी कलर डिस्प्ले मिलता है।
Amazfit Bip U price in India, sale details
नई
Amazfit Bip U स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 3,499 रुपये है। वियरेबल को
Amazon.in और Amazfit इंडिया की
वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा। बिक्री 16 अक्टूबर, शुक्रवार से शुरू होगी। पहली सेल के बाद बिप यू की कीमत 3,999 रुपये हो जाएगी। यह ब्लैक, पिंक और ग्रीन रंग के विकल्पों में बेचा जाएगा।
Amazfit Bip U specifications, features
अमेज़फिट बिप यू स्मार्टवॉच में 1.43 इंच TFT कलर डिस्प्ले के साथ 2.5D ग्लास और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग दी गई है। इसमें 320x302 पिक्सल रिजॉल्यूशन मौजूद है और इसकी बॉडी को पॉलीकार्बोनेट से बनाया गया है। स्मार्टवॉच के स्ट्रैप में आप सिलिकॉन रबड़ स्ट्रैप मिलेगा। अमेज़फिट बिप यू में एंड्रॉयड से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है, जबकि iSO डिवाइस को इससे कनेक्ट करने के लिए Zepp app की जरूरत पड़ेगी। यह वॉच RTOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी। इसके अलावा अमेज़फिट बिप यू स्मार्टवॉच 5 ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है।
कंपनी के अनुसार, अमेज़फिट बिप यू स्मार्टवॉच में 225 एमएएच बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर 9 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। वहीं, इसको फुल चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है। इसमें BioTracker 2 PPG बायोलॉजिकल ऑप्टिकल सेंसर और 6 एक्सिस ऐक्सेलरेशन सेंसर दिया गया है। इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, स्लिप क्वालिटी मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीज़न लेवल सेंसर, मैंस्ट्रूअल साइकल ट्रैकर और 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स फीचर किए गए हैं।
अमेज़फिट बिप यू स्मार्टवॉच का इस्तेमाल आप स्टैंडर्ड स्मार्टवॉच के रूप में भी कर सकते हैं, जिसमें आपको नोटिफिकेशन, कंट्रोल म्यूज़िक, सेटिंग्स अलार्म, फोन के कैमरा की रिमोट कंट्रोलिंग आदि की सुविधा मिलती है। इसके अंदर 50 वॉच फेस मौजूद हैं। 40.9x35.5x11.4mm के अमेज़फिट बिप यू का भार 31 ग्राम है।