आईफोन एक्स आर आखिरकार भारतीय बाजार में आ गया है. इसलिए हमारे पास आईफोन एक्स आर और हम बताएंगे इस फोन में क्या है खास. बाजार में नया फ्लैगशिप आ गया है, इसबार बारी है ह्यूवावे की. इसके लिए हम लंदन पहुंचे और जाना मेट सीरीज के बारे में. वहीं एप्पल ने वॉच सीरीज-4 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्ट तो है, लेकिन किया इसमें ईसीजी जैसे स्मार्ट फीचर शामिल किए गए हैं. इस सवाल का जवाब देंगे इस शो में. लनोवो लाया है चमकदार बजट फोन जानेंगे इसके बारे में भी. तो देखिए सेल गुरु का यह खास एपिसोड राजीव मखनी के साथ.
विज्ञापन
विज्ञापन