JioFiber और AirFiber के यूजर्स अब 24 महीने यानी 2 साल तक YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री पा सकते हैं। कंपनी JioFiber और AirFiber के पोस्टपेड प्लान्स के साथ यह सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इसमें 899 रुपये से लेकर 3499 रुपये तक के प्लान शामिल हैं। JioFiber और AirFiber के पोस्टपेड प्लान्स के साथ यह सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Motorola One Fusion+ की सेल फ्लिपकार्ट के जरिए आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फ्लिपकार्ट में इच्छुक ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर भी हैं। मोटोरोला वन फ्यूज़न+ को केवल एक ही रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है।