शाओमी मी 5एस के टीज़र में दमदार परफॉर्मेंस का दावा
शाओमी ने अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी 5एस का नया टीज़र जारी कर दिया है। पिछले कई दिनों से मी5 एस को लेकर लगातार लीक में खुलासे हो रहे हैं। इस टीज़र में कंपनी ने डिवाइस के अंतुतू परफॉर्मेंस के स्कोर का जिक्र किया है।