Xiaomi स्मार्टफोन, टैबलेट और वियरेबल्स समेत कई नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी कर रहा है। Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Pad 7 सीरीज के साथ 29 अक्टूबर को लॉन्च होंगे। वियरेबल्स के मामले में Xiaomi जल्द ही Watch S4 और Smart Band 9 Pro पेश करेगा। आइए Xiaomi Watch S4 और Smart Band 9 Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi Watch S4 और Smart Band 9 Pro में अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर फीचर्स और ज्यादा एडवांस डिजाइन मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इन डिवाइसेज का प्रमोशनल इमेज के साथ टीजर जारी किया है, जिसमें ब्राइट डिस्प्ले और नए इंटरकॉम मोड जैसे अपग्रेड का पता चला है। Watch S4, S4 लाइनअप में दूसरा एडिशन होगा। ब्रांड ने जुलाई में Xiaomi Watch S4 Sport
लॉन्च की थी। टीजर इमेज से यह भी पता चला है कि अपने पिछले मॉडल की तरह Watch S4 में एक इंटरचेंजेबल बेजल डिजाइन मिलेगा।
पिछले महीने Xiaomi Smart Band 9 Pro के रेंडर लीक हुए थे। हालांकि, इसका डिजाइन अब आधिकारिक तौर पर सामने आ गया है। इसमें 336 x 480 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 1.74 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। Smart Band 9 Pro में हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग समेत हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स की एक सीरीज मिलने की भी उम्मीद है। Watch S4 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि इसमें Xiaomi Watch S4 Sport जैसे कुछ समान फीचर्स होंगे।
Xiaomi Watch S4 Sport Specifications
Xiaomi Watch S4 Sport में 1.43 इंच की OLED डिस्प्ले है जो कि 2,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। वॉच में 586mAh की बैटरी है, जो 15 दिनों की बैटरी लाइफ का वादा करती है। इसमें वॉच में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर शामिल है, जो सफायर ग्लास से प्रोटेक्टेड है जो कि 97.2% की सटीकता का दावा करता है। EN13319 डाइविंग सर्टिफिकेशन के साथ वॉच का इस्तेमाल 40 मीटर तक गहराई में किया जा सकता है। eSIM के जरिए ऑफलाइन मैप कैपेसिटी प्रदान करता है, जिससे यूजर्स अपने फोन के बिना एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा एनएफसी सपोर्ट के जरिए इसे कार की चाबी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।