Xiaomi Watch S4, Smart Band 9 Pro होंगे 29 अक्टूबर को लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

Xiaomi बाजार में 29 अक्टूबर को Watch S4 और Smart Band 9 Pro लॉन्च करने वाला है।

Xiaomi Watch S4, Smart Band 9 Pro होंगे 29 अक्टूबर को लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

Photo Credit: Xiaomi

Xiaomi Watch S4 Sport में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Xiaomi Smart Band 9 Pro में 1.74 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
  • Xiaomi Smart Band 9 Pro में हार्ट रेट मॉनिटर मिलेगा।
  • Xiaomi Smart Band 9 Pro में ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग फीचर मिलेगा।
विज्ञापन
Xiaomi स्मार्टफोन, टैबलेट और वियरेबल्स समेत कई नए प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी कर रहा है। Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Pad 7 सीरीज के साथ 29 अक्टूबर को लॉन्च होंगे। वियरेबल्स के मामले में Xiaomi जल्द ही Watch S4 और Smart Band 9 Pro पेश करेगा। आइए Xiaomi Watch S4 और Smart Band 9 Pro के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi Watch S4 और Smart Band 9 Pro में अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर फीचर्स और ज्यादा एडवांस डिजाइन मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इन डिवाइसेज का प्रमोशनल इमेज के साथ टीजर जारी किया है, जिसमें ब्राइट डिस्प्ले और नए इंटरकॉम मोड जैसे अपग्रेड का पता चला है। Watch S4, S4 लाइनअप में दूसरा एडिशन होगा। ब्रांड ने जुलाई में Xiaomi Watch S4 Sport लॉन्च की थी। टीजर इमेज से यह भी पता चला है कि अपने पिछले मॉडल की तरह Watch S4 में एक इंटरचेंजेबल बेजल डिजाइन मिलेगा।

पिछले महीने Xiaomi Smart Band 9 Pro के रेंडर लीक हुए थे। हालांकि, इसका डिजाइन अब आधिकारिक तौर पर सामने आ गया है। इसमें 336 x 480 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ 1.74 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। Smart Band 9 Pro में हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग समेत हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स की एक सीरीज मिलने की भी उम्मीद है। Watch S4 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, उम्मीद है कि इसमें Xiaomi Watch S4 Sport जैसे कुछ समान फीचर्स होंगे। 


Xiaomi Watch S4 Sport Specifications


Xiaomi  Watch S4 Sport में 1.43 इंच की OLED डिस्प्ले है जो कि 2,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। वॉच में 586mAh की बैटरी है, जो 15 दिनों की बैटरी लाइफ का वादा करती है। इसमें वॉच में हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर शामिल है, जो सफायर ग्लास से प्रोटेक्टेड है जो कि 97.2% की सटीकता का दावा करता है। EN13319 डाइविंग सर्टिफिकेशन के साथ वॉच का इस्तेमाल 40 मीटर तक गहराई में किया जा सकता है। eSIM के जरिए ऑफलाइन मैप कैपेसिटी प्रदान करता है, जिससे यूजर्स अपने फोन के बिना एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा एनएफसी सपोर्ट के जरिए इसे कार की चाबी के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco X7, X7 Pro का लॉन्च से पहले हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  2. Motorola की Razr 50D के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  3. Redmi Note 14 Pro+ vs Motorola Edge 50 Pro vs Vivo T3 Ultra: जानें कौन है फोन है बेस्ट
  4. अमेरिका के अगले प्रेसिडेंट Donald Trump ने दिया क्रिप्टो मार्केट में बड़ी हलचल का संकेत
  5. Airtel और Reliance Jio को टक्कर देने के लिए BSNL का 333 रुपये में 1,300GB डेटा प्लान
  6. BSNL ने गंवा दिया मौका! नंबर पोर्ट कराकर खुश नहीं लोग, लौटने लगे Jio, Airtel की तरफ
  7. WhatsApp कर रहा नए ट्रांसलेशन फीचर पर काम, हिंदी, अंग्रेजी से लेकर इन भाषाओं में करेगा सपोर्ट
  8. अंतरिक्ष से पानी में लैंड करेंगे भारतीय एस्‍ट्रोनॉट तो क्‍या होगा? इसरो ने की टेस्टिंग, देखें फोटोज
  9. Samsung Galaxy S26 सीरीज में Exynos प्रोसेसर करेगा वापसी!, जानें सबकुछ
  10. EV खरीदने वाले 90 प्रतिशत से अधिक लोगों का दोबारा पेट्रोल, डीजल व्हीकल लेने का इरादा नहीं
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »