पुरानी जानकारी के मुताबिक, शाओमी बुधवार को अपने रेडमी नोट 4एक्स स्मार्टफोन से पर्दा उठाएगी। इस बीच लॉन्च से ठीक पहले डिवाइस का रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) लीक हो गया है।
कंपनी ने चीन की सोशल साइट वीबो पर ऐलान किया कि शाओमी रेडमी नोट 4एक्स जल्द ही स्थानीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी फोन से 8 फरवरी को पर्दा उठाएगी। इस दौरान ही कीमत और उपलब्धता का खुलासा होगा। बताया गया है कि इसकी बिक्री 14 फरवरी या वेलेंटाइन डे से शुरू होगी।