Vivo Y72 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.x पर काम करेगा। इस फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद होगी।
Vivo V21 Pro स्मार्टफोन जैसे कि नाम से ही समझ आता है कि यह मौजूदा Vivo V21 का अपग्रेड वर्ज़न होगा, जिसे भारत में अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। वहीं, दूसरी ओर Vivo Y72 5G स्मार्टफोन को मार्च महीने में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था।
Vivo Y52 5G स्मार्टफोन को यूरोप में 5G के किफायती विकल्प के तौर पर पेश कर दिया गया है। वीवो वाई52 के साथ यूरोपियन मार्केट में Vivo Y72 5G को भी पेश किया गया है, जो कि असल में मार्च महीने में थाईलैंड में लॉन्च हुआ था।
Vivo Y72 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6.58-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है।