Vivo Y72 5G स्मार्टफोन को आज आखिरकार भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह वीवो का Y सीरीज़ के तहत भारत में पेश होने वाला पहला 5जी इनेबल स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें, तो यह फोन 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ अतिरिक्त 4 जीबी वर्चुअल रैम मौजूद है। साथ ही इसमें आपको दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Vivo Y72 5G price in India
Vivo Y72 5G स्मार्टफोन की
कीमत भारत में 20,990 रुपये है, जिसमें आपको फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलता है। इसके अलावा, आपको इस फोन में प्रिज्म मैजिक ब्लू और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन मिलेगा। फोन की सेल आज से शुरू हो गई है, सेल ऑफर की बात करें, तो HDFC, ICICI और Kotak banks कार्ड्स पर ग्राहकों को 1,500 रुपये का फ्लैट कैशबैक प्राप्त होगा।
Vivo Y72 5G specifications and features
डुअल-सिम वीवो वाई72 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 11 पर काम करता है। इस फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन में 4 जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई72 5जी फोन में 5जी, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।
फोन का डायमेंशन 164.15×75.35×8.40mm और भार 185.5 ग्राम है।