Vivo V70, V70 Elite की भारत में लॉन्च डेट लीक, मिल सकता है Zeiss कैमरा, Snapdragon प्रोसेसर!
Vivo V70 सीरीज के कथित अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V70 और Vivo V70 Elite की लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक में सामने आई है। टिप्स्टर योगेश बरार ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में एक पोस्ट शेयर की है। टिप्स्टर का कहना है कि ये फोन फरवरी के मध्य में लॉन्च हो सकते हैं। फोन में Zeiss ऑप्टिक्स का सपोर्ट दिया जा सकता है। इससे पता चलता है कि ये फोन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए दमदार कैमरा सेटअप से लैस हो सकते हैं।