Vivo S20 को जल्द Vivo S19 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है, जिसे मई में चीन में पेश किया गया था। Vivo S20 हैंडसेट की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि, एक अपकमिंग Vivo स्मार्टफोन को TENAA सर्टिफिकेशन मिला है, जिसके S20 होने का अनुमान है। वहीं, अपकमिंग वीवो फोन के डिस्प्ले, कैमरा, चिपसेट और बैटरी डिटेल्स सहित कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी लीक की गई है।
Vivo अपने नए फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर आने वाला है। हाल ही में Vivo X Fold 4 मॉडल नंबर V2429A के साथ चीन में एक सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म TENAA पर नजर आया है। हालांकि, स्मार्टफोन के आधिकारिक नाम कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन Vivo X Fold 4 होगा। आपको बता दें कि Vivo X Fold 4 में एक बड़ा 6,365mAh सेल है, जो कि 6,500mAh बैटरी के तौर आ सकता है।