एक
Vivo स्मार्टफोन मॉडल नंबर V2429A के साथ एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा सहित कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलती है। स्मार्टफोन के मॉडल नेम को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है। इस स्मार्टफोन मॉडल में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की जानकारी मिली है। लिस्टिंग यह भी बताती है कि इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा, जो 2.63Ghz स्पीड पर क्लॉक्ड होगा। स्मार्टफोन 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज से लैस हो सकता है। यहां हम आपको इस अपकमिंग Vivo स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
91मोबाइल द्वारा एक TENAA लिस्टिंग
देखी गई है, जिसमें Vivo V2429A मॉडल की जानकारियां शामिल हैं। यह इस मॉडल नंबर की पहली लिस्टिंग प्रतीत होती है, जिस कारण इसके मॉजड नेम के बारे में स्पष्टता से नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, Vivo X Fold का मॉडल नंबर V2429 है, लेकिन लेटेस्ट लिस्टिंग में मौजूद मॉडल नंबर के फोल्डेबल स्मार्टफोन होने की संभावना कम है, क्योंकि लिस्टिंग के अनुसार, फोन में सिंगल स्क्रीन शामिल है।
वहीं, इससे मिलता-जुलता मॉडल नंबर
Vivo S19 (V2364A) का है। ऐसे में संभावना है कि यह अपकमिंग Vivo S20 सीरीज का वेनिला मॉडल हो सकता है। TENAA लिस्टिंग फोन के प्रोसेसर, डिस्प्ले, कैमरा, रैम, कनेक्टिविटी आदि स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी देती है। इसमें 6.67-इंच 1.5K (1,260 x 2,800 पिक्सल) OLED स्क्रीन मिलने की संभावना है। कहा गया है कि अपकमिंग Vivo फोन 2.63Ghz ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हो सकता है। बता दें कि Vivo V19 को समान चिपसेट स्पेक्स वाले Snapdragon 7 Gen 3 SoC के साथ पेश किया गया था।
हैंडसेट में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इसमें 6,365mAh रेटेड या 6,500mAh की सामान्य बैटरी होने की उम्मीद है। फोन की मोटाई 7.19 mm और वजन 185.5 ग्राम हो सकता है। तुलना के लिए बता दें कि Vivo S19 को 6,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें 8GB, 12GB और 16GB रैम के साथ 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक स्टोरेज वाले कॉन्फिगरेशन मिल सकते हैं।
लिस्टिंग बताती है कि संभावित Vivo S20 में डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल हो सकता है। वहीं, बताया गया है कि हैंडसेट का फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर से लैस होगा। लगभग समान कैमरा स्पेसिफिकेशन्स Vivo V19 में भी शामिल हैं, जिसमें 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और 50-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर शामिल है।
अभी तक Vivo द्वारा इस मॉडल नंबर के हैंडसेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक तरह के मॉडल नंबर टाइप और स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए ऐसा हो सकता है कि यह अपकमिंग Vivo V20 सीरीज मॉडल हो। तब तक इसे केवल एक लीक मात्र समझना समझदारी होगी।