टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि Vivo S9 फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जो कि कुछ हफ्ते पहले ही मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था।
इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट के अनुसार, Vivo S7t फोन के स्पेसिफिकेशन पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च हुए Vivo S7 स्मार्टफोन जैसे ही होंगे। Vivo S7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, जबकि एस7टी में गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग के अनुसार सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
लीक के अनुसार, Vivo V20 सीरीज़ के स्मार्टफोन 6.44 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले व 5जी सपोर्ट के साथ आएंगे। इसके अलावा इन फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फीचर किया जाएगा।
Vivo S7 में 64-मेगापिक्सल GW1 सेंसर के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/1.89 अपर्चर वाला एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.2 अपर्चर वाला सेकेंडरी 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला आखिरी 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है।
Vivo S7 के रेंडर और स्पेसिफिकेशन भी एक वीवो लीफलेट के जरिए लीक हुए हैं, जिन्हें वीबो पर पोस्ट किया गया है। लीफलेट में देखे गए रेंडर फोन को व्हाइट, ब्लू और ब्लैक ग्रेडिएंट फिनिश में दिखाते हैं।
Vivo X50 Pro की तरह Vivo S7 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा होगा और तीसरा व आखिरी 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया जा सकता है।
लीक तस्वीर में Vivo S7 का फ्रंट पैनल डिज़ाइन देखने को मिल रहा है, जिसमें फोन का डिस्प्ले ऑन है। ऑन डिस्प्ले में फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है, जिसमें प्रोसेसर और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज जैसी कई जानकारी शामिल है।
एक टिप्सटर ने दावा किया कि Vivo S7 का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,998 चीनी युआन (लगभग 32,100 रुपये) कीमत में लॉन्च होगा, जबकि इसका 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 3,298 चीनी युआन (लगभग 35,300 रुपये) में लॉन्च होगा।
Vivo S7 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस आएगा। फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिए जाने का दावा है, जिसमें 44-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सुपर-वाइड-एंगल लेंस होगा।
एक हालिया रिपोर्ट ने अगस्त में एक नया वीवो S-सीरीज़ फोन लॉन्च होने का सुझाव दिया था, जो कि Vivo S7 के अलावा और कोई नहीं हो सकता है। नए फोन में 5जी कनेक्टिविटी के साथ ही पिछले मॉडल की तरह क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की नई बोनान्ज़ा सेल मंगलवार से शुरू हो रही है, जिसमें कई स्मार्टफोन छूट के साथ उपलब्ध होंगे। सेल 15 मार्च तक चलेगी, जिसमें छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के लाभ शामिल रहेंगे।