Vivo S7t स्मार्टफोन कथित रूप से गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में लिस्ट हुआ है। Vivo फोन मॉडल नंबर V2048A के साथ लिस्ट हुआ है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह वीवो एस7टी स्मार्टफोन हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च हुए Vivo S7 स्मार्टफोन जैसे ही होंगे। कथित गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग से वीवो एस7टी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है और तस्वीर के सहारे फोन के फ्रंट पैनल देखने को मिला है। यह फोन नॉच डिज़ाइन के साथ दस्तक दे सकता है। आपको बता दें, वीवो ने इस फोन से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
टिप्सटर @TTechnical ने
ट्विटर पर दावा किया है कि
Vivo फोन मॉडल नंबर V2048A के साथ Google Play Console लिस्टिंग में लिस्ट हुआ है। माना जा रहा है कि फोन Vivo S7t होगा। वहीं, लिस्टिंग में यह फोन मीडियाटेक MT6875 प्रोसेसर के साथ लिस्ट है जो कि डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर है। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन 8 जीबी रैम, फुल-एचडी+ (1,080x2,404 पिक्सल) डिस्प्ले और एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक दे सकता है। लिस्टिंग में मौजूद तस्वीर के अनुसार, वीवो एस7टी फोन पतले बेजल्स से लैस होगा और सेल्फी कैमरा के लिए फोन में नॉच दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी ऊपरी हिस्से पर स्थित होगा।
यह पहली बार नहीं है कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 820 प्रोसेसर के साथ लिस्ट हो। हाल ही में टिप्सटर Digital Chat Station ने वीबो पर साझा किया था कि वीवो एस7टी के स्पेसिफिकेशन केवल प्रोसेसर को छोड़कर
Vivo S7 जैसे ही होंगे। वीवो एस7 स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर से लैस है और वीवो एस7टी मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस होगा। हालांकि, इससे पहले लीक में संकेत मिले थे कि वीवो एस7टी का मॉडल नंबर PD2080 होगा, जो कि गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में सामने आए मॉडल से अलग है।
वीवो एस7 में 6.44-इंच (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड
डिस्प्ले दिया गया था, लेकिन वीवो एस7टी का डिस्प्ले नई लीक के अनुसार थोड़ा बड़ा होगा। इसके अलावा, वीवो एस7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, जबकि एस7टी में गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग के अनुसार सिंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
इससे पहले Digital Chat Station द्वारा लीक की गई जानकारी यदि सही साबित होती है, तो वीवो एस7टी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मौजूद होगा। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
फिलहाल, Vivo ने वीवो एस7टी से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।