Vivo Pad 4 Pro टैबलेट में होगी 12000mAh बैटरी, Dimensity चिप! लीक में खुलासा
Vivo Pad 4 Pro टैबलेट को लेकर स्पेसिफिकेशंस की चर्चा शुरू हो गई है। टिप्स्टर DCS के मुताबिक, टैबलेट में रेगुलर साइज का कस्टम डिजाइन डिस्प्ले मिल सकता है जो 13 इंच LCD पैनल होगा। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट आ सकता है। कंपनी Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। टैबलेट 12000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लान्च टाइम के बारे में अभी कोई संकेत नहीं है।