अंतरिक्ष में तैनात दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन, जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने यूरेनस की आश्चर्यजनक तस्वीर शेयर की है। इसमें यूरेनस की रिंग्स भी साफ-साफ नजर आती हैं।
इस नतीजे तक पहुंचने के लिए रिसर्चर्स की टीम ने वोयाजर 2 (Voyager 2) स्पेस प्रोब के डेटा का इस्तेमाल किया है। साल 1977 में लॉन्च किए गए वोयाजर 2 स्पेस प्रोब ने यूरेनस पर बर्फ से जुड़ी जानकारियां जुटाई थीं।