नवंबर में भारत के अंदर कई कंपनियों के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। OnePlus, iQOO, Realme, Lava जैसे ब्रांड्स के बहुचर्चित डिवाइसेज आने वाले दिनों में आपके सामने होंगे। सबसे ज्यादा जिन स्मार्टफोन्स की चर्चा हो रही है उनमें OnePlus 15, iQOO 15, Realme GT 8 सीरीज का प्रो फोन और Lava Agni 4 शामिल हैं।
OnePlus 15 से लेकर Realme GT 8 Pro, Vivo X300, iQOO 15 और Oppo Find X9 जैसे स्मार्टफोन भारत समेत ग्लोबल बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं। Oppo अक्टूबर में 16 तारीख को Oppo Find X9 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। Vivo जल्द ही चीनी बाजार में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर के साथ Vivo X300 सीरीज लेकर आ रहा है। OnePlus चीनी बाजार में 27 अक्टूबर, 2025 को OnePlus 15 लॉन्च करने जा रहा है।
OnePlus 13 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च नए साल की शुरुआत में होने जा रहा है। नई सीरीज के ज्यादातर फीचर इसके चीनी मॉडल से मिलते-जुलते हो सकते हैं। 7 जनवरी को होने जा रहे लॉन्च से पहले OnePlus 13 के भारत में प्राइस और स्टोरेज का खुलासा हो गया है। OnePlus 13R को लेकर भी जानकारी सामने आई है। टिप्सटर योगेश बराड़ ने यह जानकारी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर किए गए पोस्ट में दी है।
साल खत्म होने में अब करीब दो महीने बचे हैं। ऐसा नहीं है कि अब हमें इस साल नए स्मार्टफोन देखने को नहीं मिलेंगे। इन दो महीनों में Realme, Oppo, OnePlus और Vivo के नए स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। OnePlus 13 को अक्टूबर में और Realme GT 7 Pro को नवंबर में चीन में लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन्स आने वाले हफ्तों में भारत में भी लॉन्च किए जाएंगे।
यदि भारत की बात करें, तो हम OnePlus 12, Vivo X100 सीरीज और Redmi Note 13 Pro+ जैसे दमदार स्मार्टफोन के लॉन्च देख सकते हैं और ग्लोबल मार्केट में भी कई हैंडसेट कदम रखने वाले हैं।