13,200mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा ये फोन!
13,200एमएएच बैटरी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि Ulefone Power का यह फोन सिंगल चार्ज पर कम से कम 3 दिन तक की बैटरी प्रदान कर सकता है। ऐसे में गेमर्स, बिंज वॉचर्स व ट्रेवलर्स के लिए यह फोन परफेक्ट साबित होने वाला है, जो अक्सर फोन की लो-बैटरी से परेशान रहते हैं।