स्मार्टफोन पर गेम्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए वेब सीरीज़ देखने वाले यूज़र्स अक्सर बार-बार फोन चार्ज करने जैसी समस्या से दो-चार होते रहते हैं, जिनकी केवल एक ही ख्वाहिश होती है वो है दमदार बैटरी। Ulefone की Power सीरीज़ अपनी पवरफुल बैटरी के लिए जाने जाते थे, हालांकि पिछले कई सालों से यह स्मार्टफोन कंपनी मार्केट से गायब रही। लेकिन लेटेस्ट खबरों की मानें, तो अब एक बार फिर यह कंपनी मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें, कंपनी अब तक पावर सीरीज़ के तहत Power, Power 2, Power 3 और Power 5S स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है।
Gizmochina की लेटेस्ट
रिपोर्ट के अनुसार, Ulefone “Power” सीरीज़ के तहत नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जिसकी बैटरी 13,200mAh की होगी। 13,200एमएएच बैटरी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूलेफोन का यह फोन सिंगल चार्ज पर कम से कम 3 दिन तक की बैटरी प्रदान कर सकता है। ऐसे में गेमर्स, बिंज वॉचर्स व ट्रेवलर्स के लिए यह फोन परफेक्ट साबित होने वाला है, जो अक्सर फोन की लो-बैटरी से परेशान रहते हैं।
हालांकि, यह फोन कब लॉन्च किया जाएगा और इसका नाम क्या होगा इस संबंधित में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि कंपनी Power सीरीज़ के तहत Power, Power 2, Power 3 और Power 5S स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। पावर 5एस फोन को कुछ सालों पहले लॉन्च किया गया था। वहीं, अब साल 2021 में माना जा रहा है कि कंपनी नई पावर सीरीज़ के साथ दस्तक देगी। अटकले लगाई गई है कि कंपनी इसको Power 6 के रूप में लेकर आ सकती है।