कुछ महीनों पहले ही हमने आपको खबर दी थी कि रग्ड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Ulefone जल्द ही दमदार बैटरी से लैस नया स्मार्टफोन Power सीरीज़ के तहत पेश करने वाली है। उस वक्त जानकारी दी गई थी कि इस आगामी स्मार्टफोन में 13,200 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। वहीं, अब फोन के नाम की जानकारी सामने आ गई है। केवल नाम ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी कंपनी द्वारा सार्वजनिक की गई है। दरअसल, कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लेटेस्ट वीडियो साझा की है इस वीडियो में फोन की बैटरी क्षमता के साथ-साथ अन्य खूबियों से पर्दा उठाया गया है।
Ulefone के यूट्यूब चैनल पर साझा की गई
वीडियो की शुरुआत 7 साल और 13 मॉडल्स के साथ होती है। इसके बाद अलग-अलग लोग फोन के साथ अपने-अपने अनुभव को वीडियो में शेयर करते नज़र आते हैं। फिर जानकारी दी जाती है कि बड़ी बैटरी का फोन एक बार फिर वापसी करने जा रहा है। जिसके बाद जानकारी दी जाती है कि कंपनी का आगामी Ulefone Power Armor 13 स्मार्टफोन 13,200एमएएच की दमदार बैटरी से लैस होगा।
इसके बाद फोन के अन्य फीचर्स की जानकारी वीडियो में दी गई है, जिसमें IP68/IP69K वाटर रसिस्टेंट की बात की गई है। वहीं, फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद होगा।
कंपनी ने यूट्यूब वीडियो डिस्क्रिप्शन में फोन के फीचर्स की जानकारी दी हुई है, जिसके मुताबिक फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। इसमें 6.81 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। फोन की बैटरी 13,200 एमएएच की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 5 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा
फिलहाल, फोन लॉन्च जुलाई के आखिर में होगा लेकिन इसकी सटिक तारीख और इसकी कीमत की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
आपको बता दें, कंपनी अब तक पावर
सीरीज़ के तहत Power, Power 2, Power 3 और Power 5S स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Ulefone की Power सीरीज़ अपनी पवरफुल बैटरी के लिए जानी जाती थी, हालांकि पिछले कई सालों से यह स्मार्टफोन कंपनी मार्केट से गायब रही। लेकिन अब एक बार फिर यह कंपनी मार्केट में धमाकेदार एंट्री मारने की तैयारी कर रही है।