Ulefone Armor 12 Dual 5G को कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है, जो कि एंटी-बैक्टिरियल कोटिंग के साथ आता है। इस फोन में डुअल 5जी हाइपरफास्ट नेटवर्क सपोर्ट भी मौजूद है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। साथ ही फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बता दें, पिछले ही दिनों कंपनी ने Ulefone Power Armor 13 फोन से पर्दा उठाया था, जो कि 13,200mAh की धमाकेदार बैटरी से लैस था। वहीं, इस फोन की खासियत Dual-HiFi स्पीकर और एंटीबैक्टिरियल कोटिंग है।
Ulefone Armor 12 Dual 5G फोन को AliExpress के जरिए खरीदा जा सकता है। फोन की प्री-बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी। कंपनी ने फोन के लिए एक Giveaway का भी आयोजन किया है, जिसमें हिस्सा लेने वाले ग्राहकों को फ्री गिफ्ट दिए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप कहां
क्लिक करें।
Ulefone Armor 12 Dual 5G specification
Ulefone Armor 12 Dual 5G फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.52 इंच फुल-एचडी+ वाटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन में 5180mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी और NFC सपोर्ट मौजूद है। यह फोन हाई-एंड स्पीकर से लैस है, जिसेक साथ 7 मैग्नेट साउंड यूनिट और 106dB साउंड लाउडनेस मिलता है। प्रीमियम साउंड के अलावा, यह फोन एंटी-बैक्टिरियल कोटिंग के साथ आता है, जो कि आपको हानिकारक बैक्टिरिया इंफेक्शन से दूर रखता है।