Ulefone Power Armor 13 स्मार्टफोन को कंपनी की Power सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इस फोन की धमाकेदार बैटरी जो कि 13,200 एमएएच की है। यह पहला ऐसा रग्ड स्मार्टफोन है, जो कि इतनी बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। बैटरी के अलावा भी इस स्मार्टफोन में कई ऐसी खूबियां है जो कि इस रग्ड फोन को पैसा-वसूल स्मार्टफोन बनाती हैं। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। साथ ही इसमे मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में NFC सपोर्ट भी मौजूद है। आपको बता दें, कंपनी अब तक पावर सीरीज़ के तहत Power, Power 2, Power 3 और Power 5S स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Ulefone की Power सीरीज़ अपनी पवरफुल बैटरी के लिए जानी जाती थी, हालांकि पिछले कई सालों से यह स्मार्टफोन कंपनी मार्केट से गायब रही। लेकिन अब कंपनी ने Ulefone Power Armor 13 के साथ दोबारा धमाकेदार एंट्री मार ली है।
Ulefone Power Armor 13 को AliExpress और
Banggood के जरिए खरीदा जा सकता है। अली एक्सप्रेस पर यह फोन US $499.99 (Rs 37,241) - 583.32 (Rs 43,448) में
लिस्ट है।
Ulefone Power Armor 13 specification
Ulefone Power Armor 13 फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.81 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फोन की स्टोरेज 256 जीबी है, लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 13,200 एमएएच दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग और 5 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
इन सब के अलावा, यह फोन वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ और शॉकप्रूफ है। कंपनी ने इसमें फिंगरप्रिंट आईडी और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए हैं। जैसे कि हमने बताया इसमें NFC सपोर्ट भी मौजूद है।