Thomson ने लॉन्च किया JioTele OS वाला 43-इंच 4K QLED स्मार्ट टीवी, कीमत 18,999 रुपये
Thomson ने भारत में एक नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। यह 43-इंच साइज में आता है और QLED पैनल से लैस है। इसमें बिल्कुल नया JioTele OS मिलता है। कंपनी का कहना है कि नया TV इस नए स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लोकलाइज्ड एक्सपीरिएंस देने का काम करेगा। नए Thomson 43-इंच 4K QLED TV की भारत में कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इसे 21 फरवरी से Flipkart के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी का कहना है कि टीवी की खरीद पर 3 महीने के लिए फ्री JioHotstar और JioSaavn सब्सक्रिप्शन मिलेगा।