मात्र 14,659 रुपये में मिल रहा 50 हजार रुपये MRP वाला 43 इंच Smart TV, सस्ते में बड़ा टीवी

Flipkart Big Saving Days सेल के दौरान बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी पर कीमत में कटौती और बैंक ऑफर के साथ बेस्ट डील्स मिल रही हैं।

मात्र 14,659 रुपये में मिल रहा 50 हजार रुपये MRP वाला 43 इंच Smart TV, सस्ते में बड़ा टीवी

Photo Credit: Flipkart

ख़ास बातें
  • Flipkart पर Flipkart Big Saving Days सेल चल रही है।
  • सेल में Infinix, Blaupunkt, Gangnam और Thomson 43 इंच टीवी पर छूट मिल रही
  • सेल के दौरान स्मार्ट टीवी पर बैंक ऑफर और कीमत में कटौती है।
विज्ञापन
Flipkart पर Flipkart Big Saving Days सेल चल रही है। सेल के दौरान 43 इंच के स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले भारी डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। 15 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चलने वाली इस सेल के दौरान बड़ी डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी पर कीमत में कटौती और बैंक ऑफर के साथ बेस्ट डील्स मिल रही हैं। सेल में डिस्काउंट पर मिलने वाले Infinix, Blaupunkt, Gangnam और Thomson 43 इंच के स्मार्ट टीवी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Blaupunkt Cybersound 43 Inch Smart TV: Flipkart Big Saving Days सेल में Blaupunkt Cybersound 43 Inch Smart TV को 46 प्रतिशत छूट के बाद 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी एमआरपी 28,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक छूट मिल सकती है। वहीं Citi Credit ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी 1500 रुपये तक बचत हो सकती है।

Infinix Y1 43 inch Full HD LED Smart Linux TV: Infinix Y1 109 cm (43 inch) Full HD LED Smart Linux TV को 36 प्रतिशत छूट के बाद 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी एमआरपी 24,999 रुपये है। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक छूट मिल सकती है। वहीं Citi Credit ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी 1500 रुपये तक बचत हो सकती है। वहीं Flipkart Axis बैंक कार्ड से 5% कैशबैक मिल सकता है।

Gangnam Street 43 inch Full HD LED Smart Android Based TV: ऑफर की बात करें तो Gangnam Street 109 cm (43 inch) Full HD LED Smart Android Based TV की एमआरपी 49,990 रुपये है, लेकिन 67 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 16,149 रुपये में मिल  रहा है। बैंक ऑफर में ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक छूट मिल सकती है। वहीं Citi Credit ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी 1500 रुपये तक बचत हो सकती है। वहीं Flipkart Axis बैंक कार्ड से 5% कैशबैक मिल सकता है। बैंक ऑफर लगाने के बाद प्रभावी कीमत 14,659 रुपये हो सकती है।

Thomson 9A Series 43 inch Full HD LED Smart Android TV: Flipkart सेल में Thomson 9A Series 108 cm (43 inch) Full HD LED Smart Android TV की कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन 43 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो 1500 रुपये तक बचत आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर हो सकती है। इसके अलावा Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट पर 5% कैशबैक पा सकते हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 11 महीने तक 24GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री बेनिफिट्स के साथ BSNL लाई धमाकेदार प्लान
  2. Samsung Galaxy M17 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: कौन सा किफायती फोन है बेस्ट
  3. WhatsApp पर चुपचाप चैट में फोटो या लिंक देखने का आसान तरीका, सामने वाले को नहीं लगेगी भनक
  4. अपने फोन में ये सेटिंग्स ऑन कर ली तो कभी लीक नहीं होगा पासवर्ड!
  5. Flipkart दिवाली सेल: 4 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Realme का 50MP मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन
  6. iPhone Air की 'हवा' मार्केट में हुई सुस्त, Apple घटाएगी फोन का प्रोडक्शन!
  7. iPhone 17 दिवाली ऑफर! यहां मिल रहा Rs 6 हजार तक सस्ता, ऐसे लागू होगा डिस्काउंट
  8. BSNL कर रही रिकवरी, 9 करोड़ से ज्यादा हुए कस्टमर्स
  9. iQOO 15 लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक, मिलेंगे 144Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स!
  10. IND vs AUS 1st ODI Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे आज, ऐसे देखें फ्री
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »