स्मार्ट टीवी (Smart TV) के सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने में जुटी थॉमसन (Thomson) ने भारत में नए टीवी लॉन्च किए हैं। ये टीवी FA सीरीज और Oath Pro Max सीरीज के अंतर्गत लाए गए हैं। FA सीरीज के तहत कंपनी ने सस्ते टीवी की पेशकश की है, जबकि Oath Pro Max सीरीज उन यूजर्स के लिए है, जो बड़ी स्क्रीन पर 4K रेजॉलूशन को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। 40W स्पीकर और HDR10+ जैसी खूबियों से लैस इन टीवी की क्या है कीमत और अन्य खूबियां, आइए जानते हैं।
थॉमसन FA सीरीज और Oath Pro Max सीरीज के प्राइस
थॉमसन FA सीरीज में कंपनी ने 3 स्मार्ट टीवी उतारे हैं। ये 32, 40 और 42 इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। 32 इंच मॉडल के लिए
कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है। 40 इंच मॉडल वाला टीवी 15,999 रुपये का है। 42 इंच टीवी के दाम 16,999 रुपये हैं। Oath Pro Max सीरीज में कंपनी ने 2 टीवी लॉन्च किए हैं। 43 इंच मॉडल के दाम 22999 रुपये हैं, जबकि 50 इंच स्क्रीन वाले टीवी को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
थॉमसन FA सीरीज और Oath Pro Max सीरीज के फीचर्स
सबसे पहले बात FA सीरीज की। जैसाकि हमने बताया इस सीरीज में 3 स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी लाए गए हैं। ये 32, 40 और 42 इंच स्क्रीन में आते हैं। कंपनी ने बेजल लेस डिस्प्ले दिया है, जो फुल एचडी रेजॉलूशन ऑफर करता है। 30 वॉट स्पीकर से लैस इन टीवी में डॉल्बी डिजिटल ऑडियो सपोर्ट मिलता है। 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इन टीवी में रियलटेक का प्रोसेसर दिया गया है। ये एंड्रॉयड टीवी 11 ओएस पर चलते हैं और तमाम ऐप्स जैसे- नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार आदि को सपोर्ट करते हैं।
वहीं, थॉमसन Oath Pro Max सीरीज में लाए गए टीवी उन यूजर्स के लिए हैं, जिन्हें बड़ी स्क्रीन पर 4K रेजॉलूशन में कंटेंट देखना है। ये टीवी डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ को सपोर्ट करते हैं। इनमें 40वॉट का ऑडियो आउटपुट दिया गया है। 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टाेरेज मिलता है। कंपनी का दावा है कि गेमिंग के लिहाज से भी ये टीवी अच्छे हैं।