इससे पहले, इसी साल फरवरी में Tesla ने 3 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को रिकॉल किया था। कंपनी का कहना था कि इसकी सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी में खामी आने की आशंका के कारण EVs को रिकॉल किया गया।
एक टेस्ला मालिक ने ट्विटर पर कुछ फोटो पोस्ट किए थे जिनमें मॉडल Y का स्टीयरिंग निकला हुआ दिख रहा था। इस कस्टमर ने बताया था कि टेस्ला ने व्हीकल को बदलने की सहमति दी है
NHTSA ने पिछले महीने टेस्ला से 580,000 वाहनों की एक जांच में लिए गए कंपनी के फैसले के बारे में अतिरिक्त जानकारी मांगी थी, जिसमें यात्रियों को चलती कार में फ्रंट टच स्क्रीन पर गेम खेलने की परमीशन मिल रही थी।