• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • इलेक्ट्रिक कारों की सेफ्टी Tesla की मुसीबतें और बढ़ीं, अब अमेरिकी सीनेटर्स ने मांगा जवाब

इलेक्ट्रिक कारों की सेफ्टी Tesla की मुसीबतें और बढ़ीं, अब अमेरिकी सीनेटर्स ने मांगा जवाब

हाल ही में कंपनी का यह फीचर अमेरिकी नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के जांच के दायरे में आया था, जिसके बाद पिछले हफ्ते कंपनी ने अपनी 54,000 इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाने का फैसला लिया था।

इलेक्ट्रिक कारों की सेफ्टी Tesla की मुसीबतें और बढ़ीं, अब अमेरिकी सीनेटर्स ने मांगा जवाब

पिछले हफ्ते कंपनी ने अपनी 54,000 इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाने का फैसला लिया था।

ख़ास बातें
  • Richard Blumenthal और Ed Markey ने लोगों की सेफ्टी को लेकर जताई चिंता
  • ऑटोपायलट और फुल सेल्फ-ड्राइविंग (बीटा) सिस्टम को लेकर पूछे सवाल
  • दोनों सीनेटर्स ने मस्क से 22 फरवरी तक कई सवालों के जवाब देने के लिए कहा
विज्ञापन
 दो अमेरिकी सीनेटर ने मंगलवार को टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क को कंपनी के ऑटोपायलट और फुल सेल्फ-ड्राइविंग (बीटा) सिस्टम के बारे में उनकी चिंताओं के बारे में लिखा। बता दें कि हाल के कुछ समय में टेस्ला कारों में कुछ समस्याओं की शिकायत आने की खबरों के बाद कंपनी ने अपनी लाखों इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) को वापस बुलाया था।

न्यूज़ एजेंसी Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल (Richard Blumenthal) और एड मार्के (Ed Markey) ने लिखा, "हम टेस्ला के डिज़ाइन विकल्पों से बहुत परेशान हैं, जो असुरक्षित ड्राइविंग की आदतों को प्रोत्साहित करते हैं।" दोनों सीनेटर ने टेस्ला के फुल सेल्फ-ड्राइविंग (बीटा) सिस्टम के रोलाउट करने के निर्णय की आलोचना की है, जो वाहनों को कम स्पीड में स्टॉप साइन को पार करने की अनुमति देता है।

बता दें, हाल ही में कंपनी का यह फीचर अमेरिकी नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के जांच के दायरे में आया था, जिसके बाद पिछले हफ्ते कंपनी ने अपनी 54,000 इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाने का फैसला लिया था। कंपनी ने बताया था कि इन गाड़ियों के सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाएगा, जिसके बाद ये गाड़ियां स्टॉप साइन की अवहेलना नहीं करेंगी।

रिपोर्ट बताती है कि Tesla पब्लिक रोड पर अपने ऑटोमेटिड ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के एडवांस वर्ज़न को टेस्ट कर रही है, लेकिन कार निर्माता और NHTSA का कहना है कि ये फीचर कारों को ऑटोनोमस नहीं बनाता है।

सीनेटर्स का कहना है कि "ये शिकायतें और जांच एक परेशान करने वाली तस्वीर पेश करती हैं: टेस्ला बार-बार सॉफ्टवेयर जारी करती है, वो भी उनके जोखिमों पर पूरी तरह से विचार किए बिना, जिससे सड़कों पर सभी के लिए गंभीर खतरे पैदा हो जाते हैं।" दोनों ने मस्क से 22 फरवरी तक डिज़ाइन और प्रोग्रामिंग फैसलों को लेकर उनके कई सवालों के जवाब देने के लिए कहा है।

Tesla पिछले कुछ समय से शिकायतों का शिकार होती आ रही है। रिपोर्ट आगे बताती है कि नवंबर में, टेस्ला ने अपने 2017 के बाद बेचे गए लगभग 12,000 इलेक्ट्रिक वाहनों को वापस बुलाया था। यह फैसला सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए लिया गया था, जिससे कारों में आया एक कम्युनिकेशन एरर को फिक्स किया जा सके। इस समस्या के चलते गाड़ियों में गलत फॉर्वर्ड-कोलेजन वार्निंग या आपातकालीन ब्रेक लगने की शिकायतें आ रही थी।

इतना ही नहीं, NHTSA ने पिछले महीने टेस्ला से 580,000 वाहनों की एक जांच में लिए गए कंपनी के फैसले के बारे में अतिरिक्त जानकारी मांगी थी, जिसमें यात्रियों को चलती कार में फ्रंट टच स्क्रीन पर गेम खेलने की परमीशन मिल रही थी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Tesla, Elon Musk, Tesla Electric car recall
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Mahindra की इलेक्ट्रिक SUVs XEV 9e और BE6 पर 1.55 लाख रुपये तक डिस्काउंट 
  2. BSNL को लगा बड़ा झटका, लॉस बढ़कर 1,357 करोड़ रुपये हुआ
  3. Vivo S50 Pro Mini जल्द होगा लॉन्च, iPhone Air के समान हो सकता है डिस्प्ले
  4. U&i ने लॉन्च किए 4 नए ब्लूटूथ स्पीकर, पार्टी से लेकर ट्रैवल तक कई ऑप्शंस मौजूद, कीमत Rs 499 से शुरू
  5. Kodak MotionX QLED TV: Google TV, 75 इंच तक स्क्रीन साइज के साथ भारत में लॉन्च हुई नई TV सीरीज, जानें कीमत
  6. Cloudfare Outage: X, ChatGPT, Spotify सहित कई बड़े प्लेटफॉर्म पड़े ठप, सोशल मीडिया पर भी असर!
  7. Moto G57 Power में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च
  8. 72 घंटे काम करो! Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान ने फिर छेड़ दी ऑनलाइन बहस
  9. Poco F8 Ultra में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  10. बिटकॉइन पर बिकवाली की मार, 90,000 डॉलर से नीचे गिरा प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »