TECNO ने PHANTOM V2 सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। दो नए स्मार्टफोन PHANTOM V Fold 2 और PHANTOM V Flip 2 को लाया गया है। जैसाकि नाम से ही पता चलता है ये फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स हैं। Flip 2 की कीमत तो 40 हजार रुपये से भी कम है, जबकि टेक्नो का नया फोल्ड 1 लाख रुपये से कम में लाया गया है।
Tecno देश में एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 2 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड द्वारा जारी एक नई एक्स पोस्ट से ऑफिशियल टीजर में पता चला है कि "ए न्यू चैप्टर विल अनफोल्ड सून" भारत में Phantom V Fold 2 के आगामी लॉन्च का सुझाव देता है।
इसमें 32 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिए जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 4,860 mAh की बैटरी हो सकती है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 75,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच हो सकता है। पिछले वर्ष Tecno ने Phantom V Fold के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को 88,888 रुपये में पेश किया था
इस स्मार्टफोन का प्राइस 75,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच हो सकता है। पिछले वर्ष Tecno ने Phantom V Fold के 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को 88,888 रुपये में पेश किया था