OpenAI की सर्विस एक बार फिर से दुनिया भर में रुकावट का सामना कर रही हैं। यूजर्स ChatGPT, Sora और GPT API का उपोयग नहीं कर पा रहे हैं। रुकावट से परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जमकर प्रतिक्रिया दर्ज की हैं। इसके अलावा डाउनडिटेक्टर पर यूजर्स ने बताया कि चैटजीपीटी काम नहीं कर रहा है, जिसमें ऐप्स और वेबसाइट शामिल हैं।
OpenAI ने बताया कि AI प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को हाई एरर रेट और लेटेंसी का सामना करना पड़ रहा है। यह वर्तमान में समस्याओं का सामना कर रही है, जिसके बाद कंपनी ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। यूजर्स को सिर्फ ChatGPT पर ही दिक्कत नहीं आ रही हैं। इसके अलावा API और Sora समेत AI टूल पर भी दिक्कत की रिपोर्ट की गई हैं।
यह एक ऐसा एआई मॉडल है जो आपको चुटकियों में एक वीडियो तैयार करके देगा। आपको सिर्फ इतना करना है कि जिस भी तरह का वीडियो आप बनवाना चाहते हैं, उसे टेक्स्ट के रूप में लिख दें।