• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • AI वीडियो जनरेशन की जंग में कूदे Elon Musk, अब Grok बनाएगा फिल्म, जानें कब होगी रिलीज?

AI वीडियो जनरेशन की जंग में कूदे Elon Musk, अब Grok बनाएगा फिल्म, जानें कब होगी रिलीज?

Grok अगले साल के आखिर तक एक ऐसा मूवी बनाएगा जिसे कम से कम ‘देखने लायक’ कहा जा सके और 2027 तक वाकई में ‘अच्छी’ फिल्में बनाएगा, Elon Musk ने कहा।

AI वीडियो जनरेशन की जंग में कूदे Elon Musk, अब Grok बनाएगा फिल्म, जानें कब होगी रिलीज?

फिलहाल मार्केट में Google Veo 3 और OpenAI Sora 2 पॉपुलर AI वीडियो जनरेशन टूल्स हैं

ख़ास बातें
  • OpenAI के Sora 2 और Google के Veo 3 से सीधी टक्कर लेगा Grok Imagine 0.9
  • Grok Imagine AI वीडियो सिर्फ 15 सेकंड में तैयार कर सकता है
  • मस्क का दावा है कि 2027 तक Grok खुद “देखने लायक” फिल्में बनाएगा
विज्ञापन

AI वीडियो जनरेशन की रेस अब और तेज हो गई है। बीते रविवार Elon Musk ने अपने Grok Imagine प्लेटफॉर्म का नया वर्जन 0.9 लॉन्च किया, जिसमें फास्ट, स्मार्ट और रियलिस्टिक AI वीडियो क्रिएशन का वादा किया गया है। ये अपडेट OpenAI के Sora 2 लॉन्च के कुछ ही दिन बाद आया है, जिससे दोनों के बीच AI वीडियो जनरेशन मार्केट में कंपटीशन और बढ़ गया है। हालिया समय में AI वीडियो जनरेशन टेक्नोलॉजी ने तेजी पकड़ी है, जिसमें लगभग सभी दिग्गज डेवलपर्स कूद पड़े हैं। Veo 3 ने मार्केट में दबदबा बनाकर रखा है और अब, ऐसा प्रतीत होता है कि Grok के साथ एलन मस्क भी इस रेस में कूदने वाले हैं।

मस्क ने X (पहले Twitter) पर Grok द्वारा मूवी बनाए जाने की जानकारी दी। यह वीडियो अगले साल तक देखने लायक होगी और 2027 तक मस्क ने जबरदस्त क्वालिटी मूवी जनरेशन का दावा किया। उन्होंने लिखा, "Grok अगले साल के आखिर तक एक ऐसा मूवी बनाएगा जिसे कम से कम ‘देखने लायक' कहा जा सके और 2027 तक वाकई में ‘अच्छी' फिल्में बनाएगा।

ऐसा उन्होंने एक यूजर X Freeze के पोस्ट में रिप्लाई करते हुए कहा, जिसमें यूजर ने Grok के वीडियो जनरेशन की तरीफ की थी। यूजर ने अपने इस पोस्ट में लिखा था, "यह अविश्वसनीय है कि Grok इमेजिन कैसे रियलिस्टिक मूवी सीन जनरेट करता है.... यह बिल्कुल होश-उड़ाने वाला है।" यहां यूजर द्वारा एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया गया था, जो किसी हाइपर-रियलिस्टिक मूवी सीन से कम नहीं लग रहा था।

सोशल मीडिया पर मस्क की इस घोषणा ने जबरदस्त बहस छेड़ दी है। कुछ यूजर्स इसे क्रिएटिविटी का नया दौर मान रहे हैं, जबकि कई इसे आर्ट की असल वैल्यू के खिलाफ बता रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, "जब हम AI वीडियो कंटेंट से भर जाएंगे, तो उसकी कोई वैल्यू नहीं रहेगी क्योंकि उसकी भरमार होगी।" वहीं, दूसरे ने लिखा, "जैसे संगीत या कला में इंसानी कल्पना ही उसकी जान होती है, वैसे ही फिल्मों में भी। AI भले ही तकनीकी रूप से शानदार चीज बनाए, लेकिन उसमें दिल नहीं होगा।"

इसके सपोर्ट में एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है भविष्य की सबसे बेहतरीन फिल्में ह्यूमन क्रिएटिविटी और AI टेक्नोलॉजी दोनों का मिक्स होंगी।" हालांकि उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि फिल्ममेकिंग में इंसानी टच बहुत जरूरी है।

AI क्रिएटिव टूल्स की इस तेज रफ्तार रेस में अब Grok Imagine और Sora 2 दोनों ही AI वीडियो जनरेशन के भविष्य को नए स्तर पर ले जा रहे हैं। जहां एक तरफ OpenAI का Sora 2 रियलिस्टिक सिनेमैटिक सीन बनाने पर फोकस कर रहा है, वहीं मस्क का Grok Imagine अब तेजी और परफॉर्मेंस पर दांव खेल रहा है। वहीं, मार्केट में Google का Veo 3 यूजर्स का पसंदीदा टूल माना जा रहा है।

Grok Imagine 0.9 क्या है?

यह Elon Musk का AI वीडियो जनरेशन प्लेटफॉर्म है जो टेक्स्ट, इमेज और वीडियो कुछ सेकंड में बना सकता है।

यह अपडेट कब लॉन्च हुआ?

Elon Musk ने Grok Imagine 0.9 को 5 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया।

Grok Imagine और OpenAI Sora 2 में क्या फर्क है?

Sora 2 रियलिस्टिक मूवी-सीन जनरेट करने पर फोकस करता है, जबकि Grok Imagine स्पीड और मल्टी-फॉर्मेट जनरेशन पर जोर देता है।

मस्क का फिल्म बनाने वाला दावा क्या है?

मस्क ने कहा है कि Grok अगले साल के अंत तक एक “देखने लायक फिल्म” बनाएगा और 2027 तक पूरी तरह क्वालिटी मूवी बना सकेगा।

क्या लोगों को यह पसंद आया?

सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन हैं, कुछ यूजर्स इसे भविष्य की टेक्नोलॉजी बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे इंसानी क्रिएटिविटी के लिए खतरा मान रहे हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco का 50MP कैमरा, 5160mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ गजब सस्ता, देखें डील
  2. Poco F8 सीरीज की पहली झलक, धांसू फीचर्स के साथ दिसंबर में होगी लॉन्च!
  3. Apple के चीफ की पोजिशन से जल्द हट सकते हैं Tim Cook, कंपनी कर रही नए CEO की तलाश
  4. Dyson Deal Days: 25 हजार रुपये तक डिस्काउंट पर मिल रहे Dyson के एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर!
  5. 40 इंच बड़ा TV Rs 13 हजार से भी सस्ता! Amazon पर नहीं देखा होगा ऐसा ऑफर, जानें डिटेल
  6. 24 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 16GB रैम, 100W चार्जिंग वाला OnePlus फ्लैगशिप फोन!
  7. 20 हजार mAh का पावर बैंक Baseus ने किया लॉन्च, 100W फास्ट चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
  8. स्लो हो गया स्मार्टफोन? इन स्टेप्स से मिनटों में होगा फास्ट
  9. स्लो लैपटॉप हो जाएगा सुपरफास्ट! अपनाएं ये आसान स्टेप्स
  10. Tesla के अमेरिकी EV में नहीं होगा चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »