ट्विटर पर पोस्ट करने के लिए 140 शब्द की सीमा 2006 से ही है। लेकिन बुधवार को कंपनी ने नई 280 शब्दों की सीमा शुरू की है, अब सभी यूजर 280 अक्षर तक ट्वीट कर सकेंगे। जिसमें बंगाली, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मराठी और तमिल भाषा में किए गए ट्वीट भी शामिल हैं।
फेसबुक ने हाल ही में कलरफुल बैकग्राउंड स्टेटस, जिफ़ वीडियो विद कैमरा जैसे नए विकल्प जारी किए थे। और आज हम आपको फेसबुक के उन फ़ीचर के बारे में बताएंगे जो आपके काम के हैं और शायद इन्हें इस्तेमाल कर आपको अच्छा लगेगा। जानें फेसबुक के कुछ ऐसे ही फ़ीचर के बारे में।