Amazon की सेल में HP, Dell और कई ब्रांड्स के कंप्यूटर मॉनिटर्स पर भारी डिस्काउंट
                                    
                                
                इस सेल में कस्टमर्स को नो-कॉस्ट EMI के साथ ही एक्सचेंज ऑफर के भी बेनेफिट मिल सकते हैं। एमेजॉन की सेल में Dell के P2725H 27 इंच मॉनिटर को 46,008 रुपये के वास्तविक प्राइस के बजाय 17,399 रुपये में बेचा जा रहा है। दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung के 27 इंच ViewFinity S6 मॉनिटर को 38,000 रुपये के लिस्टेड प्राइस की तुलना में 16,898 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।