Samsung Galaxy S25 Edge के लॉन्च को लेकर चर्चा गर्म है। फोन के लॉन्च को लेकर कयास है कि यह डिवाइस मई में लॉन्च होने वाला है। इससे पहले इसके 13 मई को लॉन्च की अफवाह थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि फोन मई के अंत में लॉन्च हो सकता है। इसके रिलीज को लेकर लेटेस्ट लीक सैमसंग के भारतीय फैंस को निराश कर सकता है क्योंकि कहा जा रहा है कि फोन भारत में अभी नहीं आने वाला है। आइए जानते हैं यह कौन से मार्केट्स में दस्तक देने वाला है।
Samsung Galaxy S25 Edge का लॉन्च मई के अंत में देखने को मिल सकता है। लेकिन लॉन्च से पहले फोन को लेकर एक और खुलासा किया गया है। टिप्स्टर
Ice Universe के अनुसार, फोन शुरुआती दौर में केवल दो मार्केट्स में आएगा। जिसमें कि चीन और साउथ कोरिया शामिल होंगे। यानी भारत में सैमसंग फैंस को Samsung Galaxy S25 Edge के लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता है।
Galaxy S25 Edge भारत में कब आएगा?सैमसंग इस फोन को लेकर एक अलग रणनीति अपना सकती है। कयास है कि कंपनी पहले इस फोन को चीन और साउथ कोरिया में रिलीज कर इसका रेस्पॉन्स देखना (
via) चाहेगी। क्योंकि इस फ्लैगशिप फोन में स्पेसिफिकेशंस कुछ अलग होंगे, जो हो सकता है कि भारत जैसे मार्केट के यूजर्स को पसंद न आएं। मसलन, फोन में टेलीफोटो कैमरा नदारद बताया जा रहा है। इसमें केवल मेन कैमरा और एक अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। फोन में बैटरी क्षमता भी ज्यादा बड़ी नहीं है। यह पारंपरिक लिथियम आयन बैटरी से लैस हो सकता है। जबकि वर्तमान में फ्लैगशिप फोन सिलिकॉन/कार्बन बैटरी के साथ आ रहे हैं जो कि हाई-डेंसिटी बैटरी होती हैं।
फोन में इसके स्लिम बिल्ड डिजाइन को छोड़कर यूजर्स को बहुत कुछ आकर्षक करने वाला नहीं है। मिडल फ्रेम टाइटेनियम का बताया जा रहा है। फोन में सिरेमिक बैक पैनल आ सकता है। यही वजह है कि भारत जैसे मार्केट्स में फोन यूजर्स को आकर्षित करने में बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकता है। इसी वजह से कंपनी इसे चीन और साउथ कोरिया जैसे घरेलू मार्केट्स में पहले उतार कर यूजर्स का रेस्पॉन्स देखना चाहेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, Samsung चीन में फोन की अच्छी खासी सेल की उम्मीद कर रही है। दरअसल इससे पहले भी सैमसंग ने इसी तरह का प्रयोग किया था। सैमसंग का Galaxy Z Fold SE भी इन्हीं मार्केट्स में लॉन्च किया गया था। हालांकि यह फोन ग्लोबल मार्केट में नहीं आया। लेकिन गैलेक्सी एज 25 के लिए कहा जा रहा है कि फोन ग्लोबल मार्केट में रिलीज किया जाएगा। फोन की यूरोपियन प्राइसिंग पहले ही लीक हो चुकी है। यह 256 जीबी, और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल्स में रिलीज हो सकता है। फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1362 यूरो (लगभग 1,29,000 रुपये) हो सकती है। जबकि इसके 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1488 यूरो (लगभग 1,41,000 रुपये) हो सकती है।