Samsung Galaxy A26 का डिजाइन लॉन्च से पहले लीक, तीन रंगों में देगा दस्तक!
Samsung Galaxy A26 के लॉन्च से पहले इसके ऑफिशियल दिखने वाले रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। फ्रंट डिजाइन देखकर पता चलता है कि कंपनी नए Galaxy A26 में नॉच डिजाइन को बरकरार रखने वाली है। डिस्प्ले के बॉटम में मोटी चिन देखी जा सकती है। रियर पैनल का डिजाइन Galaxy A36, और Galaxy A56 के जैसा हो सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।