Samsung जल्द ही अपने Samsung Galaxy A26 5G को आधिकारिक स्तर पर लॉन्च करने वाला है। अब स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट पेज यूके, आयरलैंड और लैटिन अमेरिका समेत कई मार्केट में
लाइव हो गए हैं। यह बीआईएस, टीयूवी रीनलैंड और ब्लूटूथ एसआईजी समेत कई सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म्स पर पहले ही नजर आ चुका है। आइए Samsung Galaxy A26 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।
हालांकि, सपोर्ट पेज डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देते हैं, लेकिन सुझाव मिलता है कि Galaxy A26 5G जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह मार्च में Galaxy A36 और Galaxy A56 के साथ दस्तक दे सकता है। आपको बता दें कि Galaxy A25 5G को दिसंबर 2023 में पेश किया गया था।
Samsung की रीजनल वेबसाइट पर देखे गए सपोर्ट पेज में साफतौर पर Galaxy A26 5G का नाम नहीं बताया गया है। हालांकि, उन्होंने मॉडल नंबर SM-A26B/DS लिस्टेड किया है, जिसे पहले ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग में A26 से जोड़ा गया है। इससे कंफर्म होता है कि फोन वास्तव में Galaxy A26 5G है।
Samsung Galaxy A26 5G Specifications (Expected)
पिछली लीक और अफवाहों के आधार पर Galaxy A26 5G में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.64 इंच या 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जो कि FHD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी। फोन Exynos 1280 चिपसेट के ओवरक्लॉक्ड वर्जन पर काम कर सकता है। हालांकि, कुछ अफवाहें बताती हैं कि इसमें Exynos 2400e SoC दिया जा सकता है।
आपको बता दें कि Exynos 2400e फ्लैगशिप Exynos 2400 का थोड़ा डाउनक्लॉक किया गया वर्जन है। यह ज्यादा प्रीमियम Galaxy S24 FE को पावर प्रदान करता है। इसलिए संभावना कम है कि
Samsung इस चिप का उपयोग किसी डिवाइस को पावर देने के लिए करेगा, जिसमें 2025 में वॉटर-ड्रॉप नॉच की पेशकश की उम्मीद है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, फोन अपने पिछले मॉडल के मुकाबले में छोटी बैटरी प्रदान कर सकता है जो कि 5,000 से कम होकर 4,565mAh होने की संभावना है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड वन यूआई 7 पर काम करेगा।