BIS लिस्टिंग में एक Redmi स्मार्टफोन को 24108PCE21 और 2411DRN47I मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि लिस्टिंग में Redmi के साथ POCO ब्रांड का नाम भी लिखा हुआ है।
इस स्मार्टफोन को सिल्वर और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। यह देश में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किए गए Redmi 13C 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है