डिवाइस लॉन्च का सिलसिला आज यानी 24 मई से होने जा रहा है, जिसमें आज OnePlus कंपनी अपने OnePlus TV 40Y1, OnePlus Watch Cyberpunk 2077 Limited Edition, iQoo Neo 5 Life आदि लॉन्च होंगे।
Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro स्मार्टफोन से इसकी तुलना करें, तो कंपनी ने मैजिक 6 में 5,050 एमएएच की बैटरी के साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया था, जबकि प्रो वेरिएंट थोड़ी कम 4,500एमएएच की बैटरी के साथ 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिला था।